England Series

England Series: इंग्लैंड सीरीज (England Series) से पहले क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक स्टार ऑलराउंडर, जिसने पिछले एक दशक में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को कई बार मुश्किल हालात से निकाला, ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सिर्फ 32 साल की उम्र में लिया गया ये फैसला फैंस और एक्सपर्ट्स के लिए हैरान करने वाला है, क्योंकि यह खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा रहा है।

England Series से पहले इस ऑलराउंडर ने चौंकाया

England Series

दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की महिला ऑलराउंडर हेले जेनसन हैं, जिन्होंने बहुप्रतिक्षित भारत-इंग्लैंड सीरीज (England Series) से पहले शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया।

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसन जेनसन ने 11 साल लंबे करियर में 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेले। उन्होंने वनडे में 296 रन बनाए और 28 विकेट झटके, जबकि टी20 में उनके नाम 188 रन और 48 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-पेट बना ‘पत्थरों का भंडार’! ऑपरेशन में निकले 8125 स्टोन्स, डॉक्टरों ने पकड़ा अपना सिर

2020 टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था दम

हेले जेनसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी जेनसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने विभिन्न लीग्स में खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कई युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटर की भूमिका निभाई।

बचपन से था व्हाइट फर्न्स का सपना

आईसीसी को दिए एक बयान में हेले ने कहा, “जब मैं 10 साल की थी, तब मैंने पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेला और तभी से सपना देखा कि एक दिन मैं व्हाइट फर्न्स का हिस्सा बनूंगी। वह सपना जीना मेरे लिए सबसे खास अनुभव रहा है जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगी।”

जेनसन ने कई मौकों पर उन्होंने पावरप्ले में अहम विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई थी। जेनसन का मैदान पर आक्रामक अंदाज और प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को कई बार जीत दिलाने में मदद की है।

हेले जेनसन का भारत-इंग्लैंड सीरीज (England Series) से पहले यूं अचानक क्रिकेट को अलविदा कह देना उनके फैंस के लिए निश्चित ही एक बड़ा झटका है, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की मिलेगी सजा