Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के डबल हेडर का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया था। जिसे पंजाब किंग्स ने 10 रन से जीत लिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली टीम ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर यह मैच अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। राजस्थान को हराने के कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते है क्या बोले श्रेयस अय्यर…..
मुझे हर खिलाड़ी पर गर्व है…..

राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में 10 रन से रौंदने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में, अपनी तर्जनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। कल अभ्यास करते समय मुझे चोट लग गई, मुझे जाकर देखना होगा कि यहाँ क्या समस्या है। मैं बस सभी खिलाड़ियों को संदेश दे रहा था कि सकारात्मक शारीरिक भाषा बनाए रखें, आप गिर जाते हैं और आपको लगता है कि खेल आपसे दूर चला गया है, लेकिन मुझे हर खिलाड़ी पर गर्व है जो इस तरह का शानदार और साहसिक दृष्टिकोण दिखाता है।’
यह भी पढ़ें: राजस्थान के घर में बजा पंजाब का डंका, श्रेयस एंड कंपनी ने 10 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए मजबूत की दावेदारी
इस खिलाड़ी के बंधे तारीफों के पुल
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्रेयस ने हरप्रीत बरार के बारे में बात की और उनकी सराहना की। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने हरप्रीत की तारीफ करते हुए कहा कि,’वह नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है, वह इस अवसर के लिए भूखा था और आज मुझे लगता है कि उसने कदम बढ़ाया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उसे बधाई और उसकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही।’
आगे उन्होंने कहा कि, ब्रेक के बाद आने वाला दृष्टिकोण और रवैया बिल्कुल शानदार था, लड़के बहुत जोश में थे और हमें आराम की भी जरूरत थी, टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए, यह सही समय था कि हम एक साथ आए और स्थिति के बावजूद जीतने के लिए मानसिकता दिखाई। आगे बढ़ते हुए हमने देखा कि स्पिनरों को संभालना मुश्किल था, हमने उनके स्पिनरों पर मुश्किल से रन बनाए और यह एक सीख है, इसके अलावा हम किसी भी स्थिति से खेल को बदल सकते है।