बचपन में सिर से उठ गया मां का साया, अब राजस्थान का काल बनकर नाम कमा रहा है Srh का यह युवा बल्लेबाज

SRH: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे हैदराबाद की टीम ने 44 रनों से जीत लिया है। इस मैच में हैदराबाद के एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

SRH में शामिल होकर नाम कमा रहा ये युवा खिलाड़ी

Srh
Srh

दरअसल, हम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा है। आपको बता दें,अनिकेत ने इस सीजन हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया है। आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में उन्हें SRH की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अनिकेत अपनी दमदार बल्लेबाजी से मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 3 गेंदों में 7 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का भी शामिल था। इसके अलावा उन्होंने सनराइजर्स के प्रैक्टिस मैच में भी दमदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: अभी इतने सीजन और खेलना चाहते हैं एमएस धोनी! 42 की उम्र में भी नहीं भरा है क्रिकेट से दिल

बचपन में ही उठ गया था मां का साया

Srh
Srh

यहां तक पहुंचने में अनिकेत को कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कैंप से जुड़ने से पहले अनिकेत ने मीडिया से बात करते हुए अपने शुरुआती करियर, स्ट्रगल और IPL पर चर्चा की। बचपन में उनकी मां गुजर गई, पिता ने दूसरी शादी कर ली। खबरों की माने तो अनिकेत 3 साल के थे, जब उनकी मां का निधन हो गया। पिता ने दूसरी शादी कर ली जिसके बाद उनके चाचा ने उनकी देख रेख की। अनिकेत आज जो भी है, जहां भी है वो अपने चाचा के बदौलत हैं।

32 गेंदों में जड़ चुके है शतक

Srh
Srh

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (30 बॉल में) के नाम है। जो पिछले 12 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन 23 वर्षीय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते है। आपको बता दें, अनिकेत पिछले साल एमपी प्रीमियर लीग में 32 बॉल पर शतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पहले ईशान- हेड का कमाल, फिर गेंदबाजों ने मचाया धमाल, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से रौंदा