He-Will-Be-The-Next-Chris-Gayle-Former-Legend-Makes-Sensational-Prediction-About-Arjun-Tendulkar

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। लेकिन अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। साल 2023 और पिछले साल जरूर अर्जुन को खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस साल उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज ने अर्जुन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि, अर्जुन अगले क्रिस गेल बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

Arjun Tendulkar को लेकर पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा है कि अर्जुन अगले क्रिस गेल बन सकते हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। आपको बता दें, योगराज अर्जुन को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं, लेकिन किसी विवाद की वजह से सचिन ने योगराज की ट्रेनिंग अकादमी से अर्जुन को वापस बुला लिया था। जिसका योगराज कई बार जिक्र भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: RH को हराने के बाद मुंबई इंडियंस को प्वाइंट टेबल में तगड़ा फायदा, तो इन तीन टीमों का बिगड़ा खेल

योगराज सिंह ने ठोक दावा

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दिग्गज योगराज सिंह ने अर्जुन को तब ट्रेनिंग दी थी, जब उन्होंने मुंबई से स्विच करके गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया था। आपको बता दें, योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि अगर युवराज उन्हें ट्रेनिंग देने का फैसला करते हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल पर काम करने का फैसला करते हैं, तो अर्जुन (Arjun Tendulkar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अगले ‘क्रिस गेल’ बन सकते हैं।

‘अर्जुन को लेकर योगराज ने आगे कहा कि उन्हें गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाने की जरूरत है, लेकिन अगर युवराज सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने ट्रेनिंग में लेते हैं, तो मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि वह अगले क्रिस गेल बन जाएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि तेज गेंदबाज अगर स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है तो प्रभावी ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पाता है। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।’

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन (Arjun Tendulkar) आईपीएल में पांच मैच खेल चुके हैं। इस में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। नौ रन देकर एक विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अर्जुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैचों में 37 विकेट और 18 लिस्ट-ए मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23.13 की औसत से 532 रन और लिस्ट-ए में 102 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4…..पुराने रंग में नजर आए रोहित शर्मा, छक्के- चौके की बरसात कर कूट डाले 70 रन