He-Will-Not-Play-Now-Sai-Sudarshan-Gave-A-Big-Update-On-Rishabh-Pants-Injury-Told-The-Teams-Future-Plans

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर चोटिल हो गए। पंत को इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें मैदान से एम्बुलेंस पर ले जाया गया और तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया।

उनकी अनुपस्थिति से टीम की बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग में बड़ा अंतर आ सकता है। इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने ऋषभ की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Rishabh Pant की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया अपडेट

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट को लेकर कहा कि, “पंत बहुत दर्द में थे। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। हमें उनके स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है, शायद रात तक या कल तक स्थिति साफ हो जाएगी। अगर वह दोबारा नहीं लौटे, तो इसका टीम पर असर पड़ेगा। क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन हमें बाकी खिलाड़ियों पर भरोसा है और हम एक लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।”

साईं की इस टिप्पणी से साफ है कि टीम पंत की गैरमौजूदगी के लिए मानसिक रूप से तैयार हो रही है, लेकिन फिर भी उनकी वापसी की उम्मीद बनी हुई है। पंत का बल्ले से योगदान और विकेट के पीछे की ऊर्जा टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: सबसे महंगी IPL फ्रेंचाइजी बनी ये टीम, CSK और MI को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास

पंत की चोट गंभीर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने भी कहा कि पंत (Rishabh Pant) की चोट गंभीर लग रही है और वह शायद इस मैच में दोबारा मैदान पर न उतर सकें। पंत जिस वक्त चोटिल हुए, उस समय भारत मजबूत स्थिति में था, लेकिन उनकी चोट ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल दिया।

पुराने अंदाज में नजर आए Rishabh Pant

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज़ से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। जब टीम इंडिया दबाव में थी, तब पंत ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों पर पलटवार किया। पंत इस चौथे टेस्ट के पहले दिन 37 रनों की आक्रामक पारी खेलकर मैदान पर चमके, लेकिन फिर पैर में चोट लगने की वजह से उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित, इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...