Head Coach Gautam Gambhir Snatches Vice-Captaincy From Hardik Pandya

Hardik Pandya: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले हफ़्तों की मीडिया रिपोर्ट्स पर मुहर लगाते गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त कर दिया। वे श्रीलंका दौरे के साथ ही अपना कार्यभार संभालेंगे। गौतम के मुख्य कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया में बड़े बदलावों का अंदेशा लगाया जा रहा है और इसकी शुरुआत श्रीलंका दौरे से ही होने जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से टीम इंडिया की उपकप्तानी छीन ली जाएगी।

यह खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई आखिर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के स्थान पर संजू सैमसन नीली जर्सी वाली टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। संजू ने आईपीएल में पिछले कुछ सीजन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा काम किया है। आईपीएल 2024 में वे राजस्थान को प्लेऑफ तक पहुंचाने में भी सफल रहे थे। यही वजह है कि उन्हें उपकप्तानी के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस! 

Hardik Pandya का क्या होगा?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस के बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का नया फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे, जिससे पता चलता है कि सेलेक्टर्स और बोर्ड हार्दिक को काफी समय पहले से ही कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहे थे। ऐसे में हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ उपकप्तानी से हटाकर कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।

ऐसा है SL vs IND कार्यक्रम –

Sl Vs Ind
Sl Vs Ind

पहला टी20 – 28 जुलाई
दूसरा टी20 – 29 जुलाई
तीसरा टी20 – 31 जुलाई

पहला वनडे – 2 अगस्त
दूसरा वनडे – 4 अगस्त
तीसरा वनडे – 7 अगस्त

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...