Heinrich Klaasen : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण (SA vs AUS) अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए केवल 24 रनों के टीम स्कोर पर 4 विकेट हासिल कर लिए। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की एक साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में बनाए रखा। इस साझेदारी के दौरान क्लासेन ने दो शानदार छक्के लगाए,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Heinrich Klaasen ने लगाए गगनचुंबी छक्के
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए केवल 24 रनों के टीम स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के 4 बड़े बल्लेबाजों का विकेट हासिल कर लिया। उसके बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और डेविड मिलर (David Miller) के बीच एक साझेदारी देखने को मिली। इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा के गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
हेनरिक क्लासेन ने खेली जुझारू पारी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए अफ्रीका टीम के 4 मुख्य बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उसके बाद डेविड मिलर (David Miller) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के बीच 95 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली।
इस दौरान हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 48 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली,इस पारी के दौरान हेनरिक क्लासेन ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उसके बाद यह 119 रन के टीम स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रेवीस हेड (Travis Head) का शिकार बनें। क्लासेन ने इस मैच में भले ही 47 रनों की पारी खेली है लेकिन जब वह बल्लेबाजी के लिए आयें तो टीम पूरी तरह से दबाव में थी। उनकी इस पारी के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है।