High Voltage Drama In Ashes 2023 Big Battle Broke Out Over Jonny Bairstow'S Run Out
high voltage drama in ashes 2023 big battle broke out over jonny bairstow's run out

Jonny Bairstow: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) के तहत दूसरा टेस्ट कल समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। कंगारुओं द्वारा मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाचवें दिन इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अकेले एक छोड़ संभाले रखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 155 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच का पाचवां दिन हाई वोल्टेज ड्रामा वाला रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के विवादास्पद रन आउट को लेकर जमकर हंगामा मचा।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दी करारी मात

Ashes 2023
Ashes 2023

इंग्लैंड के लॉर्ड्स में एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। कंगारू टीम की पहली पारी 416 रनों पर समाप्त हुई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 325 रनों पर समाप्त की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रनों पर सिमट गई। पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे। हालांकि पाचवें दिन इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अकेले एक छोड़ संभाले रखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 155 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी।

यह भी पढ़ें: ENG vs AUS: बने स्टोक्स की तूफानी शतकीय पारी गई बेकार, पैट कमिंस के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, 43 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट

जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर जमकर हुआ ड्रामा

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रनों से पराजित कर दिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी संघर्ष किया। हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेके नहीं जा सके। मैच के पाचवें दिन जमकर बवाल भी हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के विवादास्पद रन आउट को लेकर जमकर हंगामा मचा।

दरअसल कैमरून ग्रीन के एक ओवर की अंतिम गेंद खेलने के बाद जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) अपनी क्रीज से आगे बढ़ गए थे। इतने में विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने गजब की बुद्धिमानी का परिचय दिया और उन्होंने गेंद को विकेटों पर दे मारा। अंपायरों ने इस रिप्ले में जब देखा तो पाया कि जब जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने क्रीज छोड़ा तब गेंद डेड नहीं हुई थी। इसलिए नियमों के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पवेलियन जाना पड़ा।

यहां देखें वीडियो:

 

IPL में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब एक मैच में 11 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने मचाई सनसनी