IPL 2024 Auction : दुनियाँ की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को आयोजित की जानी है। ऐसे में सभी फ्रेंचाईजियाँ अपने टीम प्रबंधन के साथ मिलकर आईपीएल की नीलामी को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। इसी बीच फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेज हो रही है की कौन से खिलाड़ी को आईपीएल 2024 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल की टीमों के बीच होड़ मची हुई है। आगे हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारें में बात करने वाले है जिसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाईजी उत्सुक होगी।
IPL 2024 Auction: इस खिलाड़ी पर लगेगी बड़ी बोली?

आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में कई बड़े नाम शामिल हो रहे है,जिनको अपनी टीम के स्क्वाड में शामिल करने के लिए आईपीएल की हर फ्रेंचाईजी रणनीति बना रही है। उन्ही खिलाड़ियों में से एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारें में हम आपको बताने जा रहे है,जिसके लिए आईपीएल 2024 की नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है वह न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र है,जिन्होंने हाल ही में भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की इस खिलाड़ी के लिए सारी टीमें बोली लगायेंगी।
रचिन रविंद्र का टी20 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में शामिल हो रहे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र शानदार खिलाड़ी है,अगर हम इनके टी20 करियर पर नजर डाले तो यहाँ भी इनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। इन्होंने 53 मैचों की 45 पारियों में 16.26 की औसत से 618 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 67 रनों की एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
वही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 53 मैचों की 48 पारियों में 41 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 22 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। विश्व कप 2023 में इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ऐसे में इनके हालिया फॉर्म को देखते हुए आईपीएल 2024 के नीलामी (IPL 2024 Auction) में बड़ी बोली लगने की प्रबल संभावना है।