Himanshu Sangwan, Who Dismissed Virat Kohli, Gave A Big Statement
Himanshu Sangwan

Himanshu Sangwan: न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश दिए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली लम्बे समय के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। हालांकि, उनके लिए यह वापसी अच्छी नहीं रही। कोहली अपनी पहली पारी में केवल 6 रन बना सके। अब उनका विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने बड़ा बयान दिया है।

Himanshu Sangwan ने झटका विकेट

Himanshu Sangwan
Himanshu Sangwan

विराट कोहली नवंबर 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे हैं। यहां दिल्ली को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला रेलवेज के खिलाफ खेल रही है। विराट को देखने स्टेडियम में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। मगर इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी पहली पारी में फैंस को बुरी तरह निराश किया। वे केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने आउट किया।

Himanshu Sangwan ने दिया बड़ा बयान

Himanshu Sangwan
Himanshu Sangwan

विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) देखते ही देखते काफी प्रसिद्ध हो गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज़ चैनलों में उनकी शानदार गेंदबाजी की चर्चा हो रही है। मगर इसी बीच हिमांशु ने विराट का विकेट लेने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, ”

“यह मेरे लिए वाकई बहुत खास पल था। उनका विकेट लेना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था। विराट भैया के साथ रणजी ट्रॉफी को बहुत महत्व मिल रहा है। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात है।”

ऐसा रहा है करियर

Himanshu Sangwan
Himanshu Sangwan

29 साल के हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) अंडर 19 क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला करते थे। मगर अब वे रेलवेज का हिस्सा हैं। उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.92 की बढ़िया औसत से 77 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 17 लिस्ट A मुकाबलों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ 33 साल का दिग्गज खिलाड़ी, अपने देश के लिए खेल चुका है 93 मैच