मुंबई: बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपनी सिंगगिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अक्सर वह अपनी म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह अपनी एक हरकत को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
पैपराजी के सामने ने सिंगर ने कर दी ऐसी हरकत
दरअसल, हाल ही में हिमेश (Himesh Reshammiya) अपनी पत्नी सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, जहां पैपराजी को पोज देने के लिए उन्होंने जो हरकत की वो कैमरें में कैद हो गई। बता दें कि, एयरपोर्ट के गेट पर पैपराजी ने हिमेश और सोनिया को घेर लिया था और उनसे पोज मांगने लगे। मालूम हो कि, हिमेश अपनी पत्नी से हाइट में छोटे हैं वहीं, पोज देने के लिए वह सोनिया की बराबरी करने के लिए उचक-उचक कर फोटोज क्लिक करवाने लगे।
ट्रोलर्स के निशाने पर आए हिमेश
इतना ही नहीं हिमेश अपने पैरों की उंगलियों पर खड़े होकर पोज दे रहे थे। अब जैसे ही ये वीडियो सामने आई देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल हो गया। बस फिर देर किस बात की थी इतनी सी बात को लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और वहीं अब सिंगर की ये हरकत देखकर लोग उनका खूब मजाक बना रहे है और ये वीडियो शेयर करते हुए हिमेश की चुटकी ले रहे हैं। इसी के साथ उन्हें कई हॉलीवुड कपल्स के उदाहरण तक देने शुरु कर दिए।
https://www.instagram.com/reel/Caq6J4ZDdZ8/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो में दिखी कपल की जबरदस्त कैमिस्ट्री
आपको बता दें कि, सामने आए वीडियो को ट्विटर यूजर रमन ने पोस्ट किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, सोनिया ने ब्लैक गॉगल्स के साथ व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की हुई है। वहीं, हिमेश ने भी काले चश्मों के साथ मैचिंग शर्ट, जीन्स और सफेद रंग के जूते पहना हुआ है। हिमेश और सोनिया का एयरपोर्ट लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही फैंस को इस कपल की कैमिस्ट्री भी काफी पसंद है।
When your wife/Partner is Taller than you. 😂🤣👍🏽https://t.co/1Qr4Yd3Gzx pic.twitter.com/n4KFYmI709
— raman (@Dhuandhaar) March 11, 2022