Posted inक्रिकेट

Hindi Funny Jokes: पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा… पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां……

Hindi Funny Jokes: पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा… पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां…...

इंसान को अगर बीमारियों से दूर रहना है तो उसे एक खुशनुमा जिंदगी जिनी होगी, खुशनुमा जिंदगी के लिए आपकों चाहिए कि आप हमेशा खुश रहें. आज हम आपकों खुश रहने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, वैसे तो खुश रहने के लिए आप टीवी देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं, लेकिन उससे भी आसान तरीका है, कि आप जोक्स पढ़े.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही हिंदी जोक्स जो आपकों खुश रखने में मदद करेंगे, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कण्ट्रोल नहीं कर पायेंगे.

यहाँ देखिए वो मजेदार हिंदी जोक्स:

जोक्स 1:

जब एक दोस्त की खो गई घड़ी……

शर्माजी- मेरी घड़ी खो गयी….!

गुप्ताजी- चलती थी क्या….?

शर्मा जी- हां यार, चलती थी…!

गुप्ताजी- टेंशन मत ले जरूर चल

कर कहीं गई होगी….!!

जोक्स 2:

अर्ज किया है …
मैं पीकर नहीं बहकता, बहकता हूँ तो उसे देखकर,
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो?
.
.
इतने में घरवाली की कमरे से आवाज़ आई,
“शराब हराम है और वो हरामजादी हैं और तुम हरामखोर”
.
.
कसम से, सब क्लियर हो गया एक मिनट में ही ।

जोक्स 3:

Hindi Funny Jokes: पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा… पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां…...

जोक्स 4:

एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
.
.
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
.
.
(हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े)
नई सोच को सलाम!!

जोक्स 5:

ये इश्क नहीं आसान…

बस इतना समझ लीजिए कि

सोशल मीडिया का जमाना है….

और…..

खुद को ब्लॉक होने से बचाना है…..!!

जोक्स 6:

Hindi Funny Jokes: पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा… पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां…...

जोक्स 7:

पत्नी (पति से): पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ..

पति: (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!!

जोक्स 8:

वकील: आपके पति कैसे मरे?
महिला: जहर खा कर।
वकील: फिर इनके शरीर पर चोट के निशान कैसे?
महिला: खाने से मना कर रहे थे।

जोक्स 9:

Hindi Funny Jokes: पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा… पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां…...

जोक्स 10:

एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था….

फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे…!

एक दिन उसने टीचर से पूछा-

“सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं,

फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है…..?”

टीचर ने मुस्कुरा कर कहा-

“फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा उपयोगी विषय है…!

यह लोगों की ज़िन्दगी बचाने में मदद करता है….!”

लड़के ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा-

“अच्छा, वो कैसे सर? ज़रा हमें भी तो बताईये कि

फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है….?”

टीचर ने जवाब दिया-

“तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर…..!!”

जोक्स 11:

संता- यार हम लोग हिन्दी बोलतें है….!

इंग्लिश बोलतें है…!

लेकिन मैथ क्यो नही…?

बंता- ज्यादा 3-5 मत कर 9-2-11 होजा….

वरना 4-5 मार दूंगा तो….

36 के 6 रह जाएगा…. समझा….!!