हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

जोक्स 1:

एक बुजुर्ग आदमी पप्पू से पूछता है
बुजुर्ग आदमी- और बेटा, पढ़ाई कैसी चल रही है
पप्पू- बिल्कुल आपकी जिन्दगी की तरह
बुजुर्ग आदमी- क्या मतलब
पप्पू- भगवान भरोसे.

हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

जोक्स 2:

एक बच्चे ने रात में एक सपना देखा और सुबह उठते ही माँ के पास गया और कहा
बच्चा- माँ मैंने रात में एक सपना देखा
माँ- क्या देखा बेटा सपने में
बच्चा- माँ मैंने देखा कि मेरा एक पैर जमीन पर और एक पैर आसमान मेें है
माँ- अबे नालायक, ऐसा सपना मत देखा कर, एक ही तो कच्छा है तेरे पास उसे भी फाड़ देगा क्या..

जोक्स 3:

एक दिन एक चोर रामू का मोबाइल लेकर भाग गया,रामू जोर जोर से हंसने लगा,
दोस्त ने कहा – यार वो चोर तेरा मोबाइल लेकर भाग गया,और तू जोर जोर से हंस रहा है,
इस पर रामू ने हँसते हुए कहा- भागने दो साले को,चार्जर तो मेरे पास है.

हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

जोक्स 4:

पप्पू आज भी होमवर्क करके स्कूल नहीं गया तो टीचर गुस्सा हो गया
टीचर- तुमने आज भी अपना होमवर्क नही किया, अब बताओ मैं तुम्हे क्या सजा दूं

पप्पू- सर वो क्या है ना कि पीछे बैंच पर जो लड़की बैठी है उसने भी होमवर्क नहीं किया तो आप हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो.

जोक्स 5:

लडका- क्या कर रही हो
लड़की- कुछ नहीं नेट पर बैठी है
लड़का- तभी मैं कहूं नेट इतना धीमा क्यूं चल रहा है

अब उठ जा मोटी.

हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

जोक्स 6:

साली अपने जीजा के साथ एक दिन बाज़ार गयी. खरीदारी करने के लिए गई
एक कॉस्मेटिक की दुकान पर पहुंचने के बाद जीजा ने साली से पूछा :- साली साहिबा आपकी ब्रा और पैंटी का साइज क्या है
साली :- लगता है आपकी नियत खराब है इसलिए आप मेरी अंडर गारमेंट्स की साइज पूछ रहे हो
जीजा :- अरे बस इतना ही में तुम घबरा रही हो। तुम्हारी दीदी ने तुम्हारी ब्रा और पैंटी मुझे खरीदने के लिए कहा है इसलिए मैं तुमसे पूछ रहा हूं कि तुम्हारी ब्रा और पैंटी की साइज क्या है.

जोक्स 7:

लडकी पुलिस से- SIR एक लडके ने मुझे KISS कर लिया
पुलिस वाला- तो तुमने उसे रोका क्यों नही ?
लडकी- कैसे रोकती मेरे हाथो में तो मेहँदी लगी हुई थी
पुलिस वाला बहुत सोचने के बाद- अगली बार मेहँदी कब लगाओगी

हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

जोक्स 8:

एक आदमी शराब का ग्लास रख कर शान्ति से बैठा हुआ था,
दोस्त आकर साथ बैठ गया, और उसको थपकी देते हुए,
ग्लास उठाकर एक घुट पी गया…और बोला, क्यों उदास है ?
दोस्त -: भाई आज तो मारा दिन ही खराब है….
सुबह बीवी से झगरा हो गया, रास्ते में गाड़ी खराब हो गई,
आफिस लेट पहुचा तो, बोस ने नौकरी से निकाल दिया,गर्लफ्रेंड छोर कर चली गई,
खुदखुशी को लिए जहर रखा था, वो ग्लास तु पी गया,अपना तो दिन ही खराब है

जोक्स 9:

एक भैंस की दर्द भरी दास्तान :-बच्चा जब थोड़ा बड़ा होता है,दूध मेरा पीता है! वो भी बोर्नविटा डाल डाल कर! और निबंध लिखने के लिये दूसरे जानवर क्यों?? यदि बच्चा लिख नहीं पाता, तो बोलते है “काला अक्षर भैंस बराबर” तो क्या दूसरे जानवर पोस्ट ग्रेजुएट हैं?? यदि कोई गलती करे तो लोग कहते हैं “गयी भैंस पानी में” अजी हमने क्या बिगाड़ा है? गलती कोई दूसरा करे और बदनामी हमारी होती है!! हम भी अन्य सब जानवरों की तरह ही हैं! फिर भी इतना ज्यादा भेद-भाव झेलते हैं! हमारा दूध पीकर हमसे ही गद्दारी ! कोईं औरत सीधी हो तो उसकी गाय से तुलना करते हो, और मोटी हो तो भैंस!!

हिंदी जोक्स : लड़की ने लवर को बुला लिया घर, अचानक आ गए पापा और फिर..

जोक्स 10:

भगवान: क्या चाहिए तुझे?

भक्त : एक नौकरी, पैसो से भरा कमरा, सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा.

भगवान : तथास्तु.
बेचारा भक्त अब बैंक के ATM का सिक्योरिटी गार्ड है, और वह AC में सोता रहता है!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *