हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है, क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है?

चलिए देर किस बात की हम आपकों दिखाते हैं कुछ ऐसे चुटकले जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं:

जोक्स 1:

पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद वाइपर भी नहीं मारते तुम , कल तो लाइट भी बंद नहीं की| गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके
पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके

जोक्स 2:

हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

जोक्स 3:

पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया
पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ
पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई
पत्नी : – तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगा
पति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर ,बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी, उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां ,गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था| इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी|

जोक्स 4:

हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

जोक्स 5:

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था
पति : हाँ लगाया था
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया

जोक्स 6:

हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

जोक्स 7:

ब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…..
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….
और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है……
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है

जोक्स 8:

हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

जोक्स 9:

आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है. तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है

जोक्स 10:

हिंदी जोक्स : पत्नी ने पति से पूछा सुहागरात पर जब मेरा घुंघट उठाया तो कैसा लगा, पति ने कहा....

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *