Holi-Viral-Video-Celebrating Holi While Standing On A Scooter, Video Went Viral

Hol Viral Video : 25 मार्च को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया। देशभर में लोगों ने जमकर होली खेला इस दौरान सोशल मीडिया पर अलग – अलग अंदाज में लोगों की होली (Holi Viral Video) खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई,इस दौरान इंटरनेट पर एक और वीडियो सामने आ रही है जिसमे एक लड़की रंग लगाकर स्कूटी पर होली खड़ी होकर जा रही है और अचानक मुंह के बल गिरी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Holi Viral Video : स्कूटी पर खड़ी होकर होली मना रही थी लड़की 

Holi Viral Video
Holi Viral Video L

होली के मौके पर सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो सामने आ रही है,जिसमे लोग अपने अंदाज में होली खेलते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे लड़की रंग लगाए हुए स्कूटी पर सीधे खड़ी है और आगे एक लड़का स्कूटी चला रहा है,इस दौरान चलती स्कूटी पर अचानक लड़की मुंह के बल गिर गई।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो (Holi Viral Video) सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड किया और देखते ही देखते वायरल हो गया,इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर 6.50 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिए है। 

देखें विडियो,

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

लड़की की हो रही खूब आलोचना

Holi Viral Video
Holi Viral Video

स्कूटी पर खड़े होकर होली मनाने वाली लड़की का वीडियो (Holi Viral Video) इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह – तरह के रिएक्शन दे रहे है। इस दौरान इस लड़की की जमकर आलोचना की जा रही है,वहीं कुछ लोगों का यह मानना है की बीच सड़क पर इस तरह स्कूटी पर खड़ा होकर होली मनाने वाली लड़की को लापरवाह कह रहे है। 

जबकि कुछ यूजर्स का यह मानना है की आज कल लोग रील्स बनाने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देते है। इससे पहले मेट्रो में दो लड़कियों का अतरंग अंदाज में होली मनाने का वीडियो सामने आया था,जिसमे मेट्रो की फर्श पर बैठकर लड़कियां एक – दूसरे से लिपटकर होली खेलती हुई दिखाई दे रही थी। मेट्रो में वायरल हुई इस वीडियो को दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े,,“अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात