Honor Watch Gs 3 Smartwatch And Honor Earbuds 3 Pro

Honor ने अपने दो नए फ्लैगशिप MWC 2022 इवेंट के तहत कल लांच किया था. कंपनी ने Honor magic 4 Pro और Magic 4 को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट 50MP प्राइमरी सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग जैसे ट्रेंडी फीचर्स के साथ पेश किया है. इसी के साथ इवेंट में Honor ने अपनी नई Honor Watch GS 3  स्मार्टवॉच और Honor Earbuds 3 Pro को भी पेश किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं दोनों ही प्रोडक्ट्स के प्राइस और फीचर्स पर.

Honor Watch GS 3 के प्राइस एंड फीचर्स

Honor ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवाच Honor Watch GS 3 को 316L स्टेनलेस स्टील के साथ पेश किया है. वॉच का वजन 44 ग्राम है तथा मोटाई 10.5mm मिलती है. वॉच में अपना नई-नवेली आठ-चैनल वाला PPG (Photoplethysmography) सेंसर मोड्यूल इस्तेमाल किया गया है. यह ऑप्टिकल सिग्नल्स को काफी सटीकता से प्राप्त कर सकता है.

Honor ने पेश किए अपने लेटेस्ट इयरबड्स और स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खासियत

AI हार्ट रेट मॉनिटर इंजन को भी मल्टीप्ल अल्गोरिथ्म्स के कॉम्बिनेशन के साथ सितेमाला किया गया है जिसकी वजह से यह स्मार्टवाच और भी बेहतर तरीके से हार्ट रेट को मॉनिटर के अलावा यूजरर्स को और भी बेहतर तरीके से ट्रैक कर सकती है. कीमत की बात करे तो यह वाच मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और क्लासिक गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 229 यूरो के प्राइस टैग के साथ आती है.

Honor Earbuds 3 Pro के फीचर्स

इन नए लेटेस्ट ट्रू-वायरलेस इयरबड्स को Honor ने को-एक्सियल ड्यूल ड्राईवर (11mm) के साथ पेश किया है. यह बड्स आपको एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन का भी फीचर उपलब्ध करवाते है. यहां पर Ultra mode, Cozy mode, General mode, Awareness mode, और AI call noise cancellation जैसे मॉडल नॉइज़ कैंसलेशन के लिए आते है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है.

Honor

बैटरी लाइफ की जहां तक बात है तो Earbuds 3 Pro आसानी से 34 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है. यह बैकअप चार्जिंग केस के साथ है. अगर बड्स  की बात करे तो यह ANC के साथ 4 घंटे तक का और ANC ऑफ करने पर 6 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है. कीमत यहां 199 यूरो रखी गयी है.

ये भी पढ़े:

OnePlus लांच करने वाला है सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत

Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

"