R Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन (R Ashwin) अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी गेंदबाजी के जादू से छाए रहे हैं।
लेकिन अब खबरें हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय लीग बिग बैश लीग (BBL) में एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो न केवल यह ऐतिहासिक कदम होगा बल्कि उनकी सैलरी जानकर फैन्स भी हैरान रह जाएंगे।
BBL में R Ashwin को कितनी मिलेगी सैलरी?

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक BBL में विदेशी खिलाड़ियों के लिए खास भुगतान व्यवस्था होती है। खबरों की माने तो, स्टार खिलाड़ियों को लीग में प्रति मैच मोटी रकम दी जाती है।
उदाहरण के तौर पर, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को एक सीज़न में लगभग AUD 80,000 (करीब ₹50 लाख) प्रति मैच का भुगतान मिला था। माना जा रहा है कि अश्विन (R Ashwin) को भी इसी के आसपास की रकम मिल सकती है। यानी अगर वे पूरे सीज़न में 5–10 मैच खेलते हैं, तो उनकी कमाई करोड़ों रुपये तक पहुँच सकती है।
यह भी पढ़ें: कौन है वो शख्स जिसके साथ गोवा में दिखीं सारा तेंदुलकर? वायरल तस्वीरों से खुला राज
आश्विन के खेलने से बढ़ सकती है लीग की लोकप्रियता
BBL में प्रत्येक टीम का एक सैलरी कैप होता है, जो हाल ही में लगभग AUD 3 मिलियन तय किया गया है। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी के लिए सीधे अश्विन (R. Ashwin) जैसे बड़े खिलाड़ी को लेना आसान नहीं होगा। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) उनके लिए खास इंतज़ाम करने पर विचार कर रहा है।
इसका कारण साफ है अश्विन न केवल एक अनुभवी गेंदबाज हैं बल्कि क्रिकेटिंग दिमाग और मैच की दिशा पलटने की क्षमता रखते हैं। उनकी मौजूदगी से लीग को वैश्विक स्तर पर जबरदस्त लोकप्रियता मिलेगी।
अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
यदि BBL में अश्विन (R. Ashwin) आते हैं, तो उनकी संभावित सैलरी AUD 420,000 (₹3 करोड़) के आसपास (पूरे सीज़न के लिए) हो सकती है। लेकिन यह दिसंबर 2025–जनवरी 2026 सीज़न के लिए है और केवल अनुमान पर आधारित है।दूसरा विकल्प हो सकता है प्रति मैच आधार पर भुगतान, जिसकी दर संभावित रूप से AUD 80,000 प्रति मैच हो सकती है।
भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी लीग में खेलना आमतौर पर संभव नहीं होता क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) इसकी अनुमति नहीं देता। लेकिन अगर अश्विन को BBL में खेलने की हरी झंडी मिल जाती है, तो यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर होगा। फैंस भी उनके इस नए सफर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3-4-5 पर ये खिलाड़ी जमाएंगे कब्जा, एशिया कप में ऐसी होगी प्लेइंग X