गूगल ने 2019 में अपने Google Maps ऐप के तहत अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन फीचर को पेश किया था जिसकी सहायता से आप रियल टाइम ट्रेन स्टेटस का पता लगा सकते है. इंडिया में रेलवे सबसे किफायती और सबसे जायदा इस्तेमाल किये जाने वाला ट्रासपोर्ट ऑप्शन है. अब अगर आपको अपनी लोकेशन से कही और जाने के लिए ट्रेन का पता करना है या आपको ट्रेन टाइम का पता करना है तो आपको एक्स्ट्रा एप्लीकेशनों के माध्यम से यह पता कर सकते है लेकिन अगर हम कहे की आपके फोन में पहले से इनस्टॉल हुई एक एप्लीकेशन की मदद से आप यह काम आसानी से कर सकते है.
जी हाँ गूगल के द्वारा पेश किये गये Google Maps के जरिये अब आप आसनी से ट्रेन ट्रेवल से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. गूगल ने अपने Maps के जरिये इस फीचर को मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए पेश किया है जिनके फोन की स्टोरेज कम है और ज्यादा एप्लीकेशन को इनस्टॉल नहीं कर के रख सकते है.
तो चलिए नजर डालते है Google Maps के जरिये लाइव ट्रेन स्टेटस जानने का पूरा तरीका:
How to Check Live Train Status on Google Maps
स्टेप 1: सबसे पहले फोन में Google Maps को ओपन करे.
स्टेप 2: अब सर्च बार पर डेस्टिनेशन स्टेशन को लिखे.
स्टेप 3: इसके बाद Train आइकॉन पर टैप करे.
स्टेप 4: ट्रेन आइकॉन आपको बाइक और पैदल दोनों आइकान्स के बीच में दिखाई देता है.
स्टेप 5: अब Route ऑप्शन पर टैप करे.
स्टेप 6: अब ट्रेन के नाम पर टैप करके आप आसानी से सारी डिटेल्स जान सकते है.
मैप्स के ट्रेन सपोर्ट के जरिये आपको अपनी लाइव लोकेशन से डेस्टिनेशन तक की पूरी जानकारी मिलती है जिसमें पैदल चलने के अलावा अन्य ट्रांसपोर्टेशन को भी ऐड किया जाता है.
यह भी पढ़िए:
अपने इंटरनेट कनेक्शन की सही स्पीड जानने के लिए अपनाएं ये तरीका
साल 2022 में उपलब्ध इंडिया के बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन्स, जानिए क्या है इनमे ख़ास