Team India : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया ने पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया (Team India) ने BGT सीरीज में 3-1 से मात खाई थी। अब भारत के पास टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मौका है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। ऐसे में टीम (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, इस पर सभी कि नजर टिकी हुई है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में युवाओं को मिलेगा मौका
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस बार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन दिखाया है उसके बाद चयनकर्ता बुरी तरीके से निराश है। ऐसे में जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना तय है।
शुभमन को सौंपी जाएगी टीम कि कमान
टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के नाम पर मोहर लग सकती है। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। शुभमन ने अभी तक 32 टेस्ट खेले है। इन टेस्ट मैचों में शुभमन ने 1893 रन बनाए है। साथ ही बताया जा रहा है कि शुभमन को टीम कि कमान भी सौंपी जा सकता है। जब युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी तो उनके प्रदर्शन पर सभी कि नजर रहने वाली है।
रिंकू और सूर्यकुमार को मिलेगा मौका
वहीं दूसरी और टीम (Team India) में रिंकू सिंह और सूर्याकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल करने कि बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज इस बार युवा खिलाड़ियों के बलबूते होने वाली है। अब देखना होगा कि इस इंग्लैंड टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, गेम चेंजर खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर!