Huge Blow For Team India After Virat Kohli This Legendary Player Also Ruled Out From T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर बढ़ने वाला है। अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। 3 जून को इसका आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट की संयुक्त रूप से मेजबानी करने जा रहे हैं। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी और खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। सभी टीमों ने इसके लिए अपनी-अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं। हालांकि इसी बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम का एक और धाकड़ क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गया है।

भारत को T20 World Cup 2024 से पहले लगा झटका

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उनके पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर उनका सपना चकनाचूर कर दिया। इसके बाद अब भारतीय टीम को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है। इस बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नजर नहीं आने वाले हैं। यह खबर 140 करोड़ भारतवासियों को मायूस कर देगी।

यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये

इस खिलाड़ियों के हाथों में होगी टीम की कमान

Team India
Team India

बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के कप्तान के बार में पूछा, तो उन्होंने कोई भी ठोस जवाब नहीं दिया। इससे यह साफ हो गया कि रोहित शर्मा शायद ही टीम के कप्तान होंगे। गौरतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेले थे। वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वह केवल टेस्ट श्रृंखला में मौजूद रहेंगे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की कमान हार्दिक पांड्या या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक के पास रहने की उम्मीद है।

 

भारतीय खिलाड़ियों को भड़काकर चुराने में लगा हैं ये अमीर क्रिकेट बोर्ड, 1-2 नहीं पूरे 10 इंडियन प्लेयर्स को अपनी टीम में कर लिया शामिल