Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग अब अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रही है। अब केवल दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दूसरे क्वालिफायर में ब्रिस्बने हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। बीते दिनों बिग बैश (Big Bash League) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉकआउट मैच खेला गया। इस मुकाबले में एडिलेड की बल्लेबाजी के दौरान जमकर हुआ ड्राम हुआ। दरअसल एक बल्लेबाज एक ही बॉल पर तीन बार में जाके रन आउट हुआ।
Big Bash League में हुआ भारी ड्रामा
पिछले दिनों बिग बैश लीग (Big Bash League) के एक मैच के दौरान काफी दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉकआउट मैच में एक बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए तीन बार प्रयास किया गया। एडिलेड का बल्लेबाज शॉट मारकर रन लेने के भागा। तभी लॉन्ग ऑफ पर खड़े खिलाड़ी ने विकेटों पर गेंद मारी। वहीं दूसरी तरफ से लॉन्ग ऑन के खिलाड़ी ने गेंद को पकड़कर दुबारा नॉनस्ट्राइकर छोड़ पर गिल्लियां बिखेरने की कोशिश की। इसके बाद एक बार फिर लॉन्ग ऑफ वाले खिलाड़ी ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंकी। तब जाकर वह बैटर आउट हुआ।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 21, 2024
यह भी पढ़ें: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रनों से दी मात, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज
इस दिन खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल
बिग बैश लीग 2023-24 (Big Bash League) के विजेता का पता अब महज दो मुकाबलों के बाद चल जाएगा। बता दें कि तमाम लीग मैच हो चुके हैं। वहीं पहले क्वालिफायर में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट की भिड़ंत हुई। इस मैच को सिडनी की टीम ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। उसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स नॉकआउट मैच में आमने-सामने थी। इस मैच को एडिलेड ने जीत लिया। अब उनकी भिड़ंत ब्रिस्बेन के साथ दूसरे क्वालिफायर में 22 जनवरी को होगी। टूर्नामेंट का फाइनल 24 जनवरी को खेला जाएगा।