I Didn'T Get A Place In T20 World Cup 2021 As Captain Of Virat Kohli Said Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. लेकिन, उससे पहले वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप सभी को याद होगा जब उन्हें स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर भी नहीं चुना गया था.

इस मामले को हुए पूरे 2 साल बीत चुके हैं और अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) ने अपने साथ हुई नाइंसाफी को लेकर अपना दर्द बयां किया है. उस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी और उन्हेंने किंग कोहली के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

मैं उस दिन बाथरूम में गया और बहुत रोया

Yuzvendra Chahal

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का चयन नहीं होने के खिलाफ कई पूर्व दिग्गजों ने भी आवाज उठाई थी. इसके चलते चयनकर्ताओं को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब लंबे समय बाद खुद युजी ने भी इस पर कई राज खोले हैं. हाल ही में रणवीर शो पर उन्होंने इससे जुड़े गए सवाल पूछने पर जवाब में कहा,

“मैं बहुत ज्यादा नहीं रोता हूं. लेकिन मैं उस दिन बाथरूम में गया और थोड़ा रोया. मेरा चयन नहीं होने पर मुझे काफी ज्यादा निराशा थी. मुझे उस समय दुबई में आईपीएल खेलना था. उस समय धनश्री मेरे साथ थी. अगले दिन हमें फ्लाइट पकड़कर दुबई पहुंचना था. जहां उस साल पोस्टपोन हुआ आईपीएल सीजन खेला जाना था.

हमें वहां पहुंचकर लगभग 1 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन रहना था. उस समय सबसे अच्छी चीज जो थी कि धनश्री मेरे साथ थी. इससे मैं अपने गुस्से पर काबू रखने में कामयाब हो सका. यदि वह उस समय मेरे साथ नहीं होती तो मेरे लिए इन चीजों को कंट्रोल करना आसान नहीं होता.”

विराट कोहली के कप्तान रहते हुए मेरे साथ ये सब हुआ

Yuzvendra Chahal Virat Kohli

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मामले में विराट कोहली के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इंटरव्यू में आगे बातचीत करते हुए कहा,

“इसमें सबसे जो अजीब चीज मुझे लगी कि उस समय कोहली भारतीय टीम के साथ आरसीबी की भी कप्तानी कर रहे थे. इस वजह से जब मुझे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो मैं उसके पीछे का कारण नहीं समझ पा रहा था. मैने उस सीजन आरसीबी के लिए खेलने के दौरान विराट से अपने चयन ना होने को लेकर एकबार भी सवाल नहीं पूछा.”

बुरे दौर से पत्नी ने निकाला

Yuzvendra Chahal Dhanashree

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उस बुरे दौर से खुद को निकालने का श्रेय अपनी पत्नी धनश्री को दिया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“धनश्री ने मुझे इस बात का एहसास दिलाया कि जो होना था वो हो चुका. अब मेरी टीम आरसीबी को इस समय अगले 7 मैचों के लिए मेरी जरूरत है और जाकर खुद को साबित करो. उसने मुझे अपना सारा गुस्सा मैदान पर निकालने के लिए कहा, जिसका सीधा मतलब था कि जाओ और शानदार प्रदर्शन करो. उसके बाद मैं उस दौर से खुद को निकालने में सफल हो पाया.”

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋषभ पंत कप्तान, 4 गेंदबाजों को मौका, धवन की वापसी 

"