Ibrahim Zadran Gave Credit For His Batting To This Legendary Indian Player
Ibrahim Zadran gave credit for his batting to this legendary Indian player

Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैक्सवेल के इतर अफगानिस्तान के लिए भी इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। हालांकि, यह शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 129 रन ठोके। इब्राहिम ने अपनी इस शतकीय पारी का श्रेय महान भारतीय बल्लेबाज को दिया है।

Ibrahim Zadran ने इस भारतीय को दिया अपनी पारी का श्रेय

Ibrahim Zadran
Ibrahim Zadran

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगान टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान को यहां तक पहुंचाने में इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। पारी खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मिले इनपुट की वजह से ही वे आज बड़ी पारी खेली पाए। उन्होंने कहा, ”

“मैं कल (सोमवार को) सचिन तेंदुलकर से मिला था और उनसे मिले इनपुट्स ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने 24 साल तक क्रिकेट खेला है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया।”

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास

Ibrahim Zadran के लिए कुछ ऐसा रहा है वर्ल्ड कप 2023

Ibrahim Zadran
Ibrahim Zadran

21 साल के इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही इब्राहिम वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

अब अफगानी टीम को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला है। सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए उन्हें यह मैच हर हाल में जीतने होगा। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी

"