चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) का सफर बेहद खराब रहा। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता, जिससे 29 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब मेजबान देश ने कोई मैच नहीं जीता। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान को करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिली है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाक टीम को कुल 2.31 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं, भारतीय टीम की इनामी राशि काफी अधिक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या का बड़ा फैसला, सिर्फ 31 साल की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लेने जा रहे हैं इस फॉर्मेट से संन्यास
भारत को कितनी मिलेगी इनामी राशि?
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारती है तो उसे 4.86 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है और उपविजेता बनता है, तो उसे 9.73 करोड़ रुपये मिलेंगे।
अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने में कामयाब होती है, तो उसे पूरे 19.46 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा, भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते हैं, जिससे उसे 1.22 करोड़ रुपये प्रति जीत के हिसाब से अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा।
Champions Trophy की इनामी राशि (रुपए में):
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब अगर कोई टीम जीतती है तो उसे को 19.46 करोड़ रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 9.73 करोड़ रुपये, सेमीफाइनलिस्ट को 4.86 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट में पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.04 करोड़ रुपये, आठवें स्थान और 8वें स्थान पर रहने वाली टीम को 1.22 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम की प्रति मैच जीत के लिए 1.22 करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे, मतलब एक मैच जीतने पर भी टीमें करोड़पति हो सकती हैं। इन सबके अलावा टूर्नामेंट के लिए गारंटी मनी 1.09 करोड़ रुपये की है। कुल मिलाकर हिस्सा लेने वाली सभी टीमें करोड़पति होंगी।
भारत के लिए बड़ी कमाई का मौका
अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतती है और अपने सभी मुकाबले जीतने में सफल रहती है, तो उसकी कुल इनामी राशि 25 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। अब देखना होगा कि भारत टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करता है और कितनी बड़ी इनामी राशि अपने नाम करता है।
यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4…. श्रीलंकाई बल्लेबाजों का धमाल! 624 रन की साझेदारी से टेस्ट क्रिकेट में मचाई हलचल