आईपीएल का 15वां सीजन अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा. विश्व क्रिकेट में जब से इंडियन प्रीमियर लीग अस्तित्व में आया, उसके बाद से इस लीग ने क्रिकेट जगत में खास पहचान बनायी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंडियन प्रीमियर लीग के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर बुरा असर पड़ने की आशंका जताई है. ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल जैसी टी20 लीग के आयोजन की अवधि बढ़ेगी तो इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन कम हो सकता है.
ICC चेयरमैन ने दिया ये बड़ा बयान
एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बीच संतुलन कैसे बनाया जाये बार्कले ने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा प्रश्न है. आईपीएल और इस तरह की कुछ अन्य घरेलू लीग के मैचों में बढ़ोतरी के साथ नयी लीग भी शुरू होगी.
उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि, “लेकिन ऐसी घरेलू प्रतियोगिताएं सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में है. वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं. लेकिन इसका ज्यादा आयोजन और लंबी अवधि तक चलने का मतलब है कि इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आएगी. हम जानते हैं कि साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं.”
आईपीएल के है बड़े प्रशंसक लेकिन…
इसके बाद बार्कले ने आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं दो साल तक यात्रा करने में सक्षम नहीं रहा. भारत में वापस आना बहुत अच्छा है. आईपीएल के लिए यह मेरी पहली यात्रा है. सेमीफाइनल (प्लेऑफ) और फाइनल मुकाबले हैं.”
मीडिया राइट्स पर भी कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा, “बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के मीडिया राइट्स जारी होने के बाद ICC 2024-2031 सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए टेंडर निकालेगी. ‘मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं कि मीडिया राइट्स को लेकर काफी रुचि दिखाई दे रही है. मुझे लगता है कि कुछ ऐसे पार्टनर्स हैं जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होंगे और वे क्रिकेट के विकास में पॉजिटिव रोल प्ले करने में सक्षम होंगे.”