Icc Nominated 4 Players Of Team India For Player Of The Tournament.
ICC nominated 4 players of Team India for Player of the Tournament.

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब अपने अंतिम चरण पर है। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।

इसके साथ ही अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के लिए खिलाड़ियों के नाम भी जारी नॉमिनेट कर दिया है। आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों को इस सम्मान के लिए दावेदार चुना है और फैंस को अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुनने का मौका दिया है, जिसे वो वोट कर सकते हैं।

Team India के 4 खिलाड़ी हुए नॉमिनेट

Mohammed Shami, Team India
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी डिपार्मेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने लाजवाब खेल दिखाया। इसका नतीजा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के नॉमिनेशन में भी देखने को मिला है। टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को इस सामना की दावेदारी के लिए चुना गया है।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने मोहम्मद शमी को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट किया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को भी बनाया दावेदार

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

भारत (Team India) के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी इस सम्मान के लिए नॉमिनेट किया गया है। ऑस्ट्रेलिया से लेग स्पिनर एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए हैं। वहीं, अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को भी लिस्ट में शामिल किया गया है।

जम्पा अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 22 विकट झटके हैं। वहीं, मैक्सवेल ने बल्ले के साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 69 के औसत से 552 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में 64.22 के औसत से 578 रन बनाने के साथ कई नए कीर्तिमान भी अपने नाम किए। डी कॉक की बात करें, तो उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतकीय पारियां खेलने के साथ 59.40 के औसत से 594 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम