ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में जडेजा-अश्विन और अक्षर की तिगड़ी ने मचाया धमाल, केएल राहुल का टॉप 50 से भी हुआ पत्ता साफ ∼
ICC Ranking:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में कंगारुओं को धूल चटा दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने बेबस दिखाई दिए हैं। टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने दोनों ही मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग(ICC Ranking) में भी मिला। अक्षर पटेल ने भी रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है।
“सर” जडेजा नंबर वन
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग(ICC Ranking) में ऑलराउंडर की लिस्ट में रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत उन्हें अंकों में भी इजाफा हुआ है। ICC ऑलराउंडर(ICC Ranking) की सूची में जडेजा 460 अंकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं उनके हमवतन रविचंद्रन अश्विन भी 376 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
अक्षर पटेल ने भी लगाई छलांग
भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है वो हैं टीम इंडिया के अन्य ऑलराउंडर अक्षर पटेल। उनकी अच्छी परफॉर्मेंस का इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग(ICC Ranking) में भी मिला। अक्षर पटेल 283 अंकों के साथ दो अंक उपर आ गए हैं। अक्षर पटेल आईसीसी द्वारा जारी ताजा ऑलराउंडर की सूची में पाचवें रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
भारत WTC फाइनल में पहुंचने के करीब
भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।