ICC Ranking : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इन सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने, बुधवार 22 अक्टूबर को नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार रैंकिंग (ICC Ranking) में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है, जबकि शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना जलवा बरकरार रखा है। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन हाल के मुकाबलों में शानदार रहा है, लेकिन रैंकिंग में छोटे बदलाव देखने को मिले हैं। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
शुभमन गिल का जलवा बरकरार

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान और युवा सलामी बल्लेबाज इन दिनों लगातार शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Ranking) में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। गिल फिलहाल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर -1 बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी और स्ट्राइक रेट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। गिल ने पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए कई बड़ी पारियां खेली और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-20 बल्लेबाज, इन भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई जगह
इस खिलाड़ी को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने महज 11 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Ranking) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। अय्यर अब 691 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान से फिसलकर 10वें पायदान पर आ गए हैं। लगातार प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के कारण उनका टॉप-10 में टिके रहना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
रोहित-विराट की बादशाहत जारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। उन्होंने हाल के मैचों में शानदार पारियों से टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी है। वहीं विराट कोहली 736 पॉइंट्स के साथ पाँचवें स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि हाल में उन्होंने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले, लेकिन उनका औसत और अनुभव उन्हें शीर्ष बल्लेबाजों में बनाए रखे हुए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में गिरावट
गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की रैंकिंग (ICC Ranking) में भी गिरावट आई है। दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। कुलदीप टॉप-10 में अपनी जगह बचाए हुए हैं, लेकिन उनकी रेटिंग में मामूली कमी आई है, जबकि जडेजा कुछ स्थान नीचे फिसले हैं।
यह भी पढ़ें:W,W,W… टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 6 रन पर सिमटी ये टीम, अपने देश का नाम हमेशा के लिए कर दिया शर्मसार!