World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा। इस मुकाबले से पहले आईसीसी ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले आईसीसी ने 12 बार विश्व कप का आयोजन किया है। 48 सालों के वर्ल्ड कप इतिहास में 6 टीमों ने खिताब पर कब्जा किया है,जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बनी है। इसी बीच आईसीसी ने विश्व कप 2023 के फाइनल मैच देखने के लिए वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तानों को फाइनल मैच देखने का न्योता भेज है।
World Cup 2023 : इन कप्तानों को भेजा गया न्योता
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच में अब 12 बार खेले जा चुके विश्व कप टूर्नामेंट में विजेता कप्तानों को न्योता भेजा गया है। जिसमे वर्ल्ड कप 1975,वर्ल्ड कप 1979 में विजेता वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड,1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव,1987 वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एलन बॉर्डर और 1992 वर्ल्ड कप की विजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान और 1996 में श्रीलंका टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा को निमंत्रण भेजा गया है।
इनके अतिरिक्त 1999 वर्ल्ड कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव वाँ,2003 और 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और वर्ल्ड कप 2011 में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी तथा 2015 में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में इंग्लैंड को विजेता बनाने वाले कप्तान इऑन मॉर्गन को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़े,,“मुझे जर्सी पहना दो…”, दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हार भड़के इमरान ताहिर, टेंबा बवूमा को दिखाया आईना
इन कप्तानों का आना नामुमकिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले में कुछ कप्तानों का आना नामुमकिन सा है। इनमे सबसे पहला नाम इमरान खान (Imran Khan) का है। जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 1992 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, वह इस समय में तोशाखाना मामले में जेल में बंद है।
वही 1996 में श्रीलंका को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjun Ranatunga) का भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में मैच देखने आना मुश्किल लगता है। क्योंकि पिछले कुछ समय से पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था।