Icc Suspends Membership Of Sri Lanka Cricket Amid World Cup

Sri Lanka Cricket: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 में से केवल 2 मुकाबले जीते, जबकि 7 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही श्रीलंका पाकिस्तान में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया।

इस सबके बीच श्रीलंकाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) को अस्थाई समय तक के लिए निलबिंत कर दिया है। ऐसे में अब वे किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। साथ ही अब उनके द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर संशय है।

आईसीसी ने क्यों किया Sri Lanka Cricket को निलंबित?

Sri Lanka Cricket
Sri Lanka Cricket

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) को निलंबित करने के फैसला इसलिए क्योंकि बोर्ड में पिछले कुछ दिनों से सरकार का व्यापक हस्तक्षेप देखने को मिला। इतना ही नहीं सरकार ने श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड को भंग भी कर दिया था। यह श्रीलंकाई सरकार ने वनडे विश्व कप 2023 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह फैसले लिए।

हालांकि, श्रीलंकाई सरकार ने यहां के द्वारा बोर्ड को भंग कर देने के बाद कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड फिर से बहाल किया गया था। इसके बाद भी सरकार ने हार नहीं मानी और विपक्ष ने साथ मिलकर कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए संसद में प्रस्ताव लाने का फैसला किया। इन्हीं सरकारी हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

आईसीसी ने व्यक्त की अपनी चिंता

Sri Lanka Cricket
Sri Lanka Cricket

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस मामले पर अपनी चिंता करते हुए एक बयान जारी किया है। परिषद ने कहा, “आईसीसी ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेष रूप से अपने मामलों को खुद से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी।”

आईसीसी की हर तीन महीने में होने वाली बैठक 18-21 नवंबर को अहमदाबाद में होनी है। ऐसे में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की स्थिति को संबोधित करने के लिए इससे पहले ही शुक्रवार को एक ऑनलाइन बैठक की। यह दर्शाता है कि आईसीसी, एसएलसी से जुड़े मामलों को लेकर कितना चिंतित है। आपको बता दें कि सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित किया जाने वाला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पिछले चार वर्षों में दूसरा पूर्ण सदस्य है। इससे पहले 2019 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी निलबिंत किया गया था।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री