Icc Took Action Against Countries Copying Ipl
ICC

ICC: इंडियन प्रीमियर लीग की दुनिया की सफल क्रिकेट लीग है। यहां की तुलना में खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा और पैसा विश्व की किसी अन्य लीग में नहीं मिल सकता। कई दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स और देशों ने भी आईपीएल की देखा देखी में अपनी लीग शुरू की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका। इसी बीच एक लीग के ऊपर को आईसीसी (ICC) के द्वारा कड़ा एक्शन भी लिया गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

ICC ने लिया एक्शन

Icc Pom
Icc Pom

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली जा रही नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) को बैन कर दिया है। आईसीसी (ICC) का कहना है कि यह लीग प्लेइंग इलेवन समेत कई अन्य नियमों का उल्लंघन कर रही थी। आपको बता दें कि आईसीसी ने करीब एक साल पहले ही दुनिया भर में टी20 और टी10 लीगों को मंजूरी देने के लिए सख्त नियम बनाए थे और इन्हे कठोरता से लागु किया जा रहा है। एनसीएल पर लगा बैन भी इसी का उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

प्लेइंग XI के नियम का हुआ उल्लंघन

National Cricket League
National Cricket League

आईसीसी (ICC) ने एनसीएल को एक पत्र लिख एक बैन की जानकारी दी है। कॉउंसिल ने बताया कि मैदान और मैदान के बाहर इस लीग से जुड़ी कई समस्याए हैं। इस टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन से सम्बंधित नियमों का भी पालन नहीं किया गया। कई मौकों पर 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा गया। इतना ही नहीं ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया, जो बहुत ही घटिया है। खराब पिचों के चलते कई बार तेज गेंदबाजों को मजबूरी में स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी।

दुनिया भर में खेली जा रही हैं लीग

Tata Ipl Trophy
Tata Ipl Trophy

आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड समेत विश्व के लगभग हर क्रिकेट खेलने वाले देश की अपनी एक लीग है। यहां तक की नेपाल, श्रीलंका और यूएसए में भी लीग आयोजित की जा रही हैं, जहाँ क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी अपना धमाल मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वाड पर लगी मुहर, हार्दिक बने कप्तान, तो 18 साल के 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू