Icc Took Strict Action Against This Action Of Rahmanullah Gurbaz

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप मैच में शानदार जीत दर थी. अफगानिस्तान के लिए अपने अब तक के वर्ल्ड कप के सफर में यह दूसरा जीता था. इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने शानदार बल्लेबाजी की थी. हालाकिं गुरबाज शतक से चूक गए और रन आउट हो गए. रन आउट होने के बाद गुरबाज जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो उन्हें बहुत गुस्से में देखा गया. अब इस गुस्से के कारण आईसीसी (ICC) ने गुरबाज को फटकार लगाई है और बड़ी सजा सुनाई है।

ICC ने Rahmanullah Gurbaz को लगाई फटकार

Rahmanullah Gurbaz

दरअसल, अफगानिस्तान के लिए शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने गुस्से में अपना बल्ला मैदान में मार दिया थाऔर पटकते हुए ड्रेसिंग रूम में गए थे। उनके इसी बर्ताव के कारण अब आईसीसी ने अनुशासनहीनता के लिए एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा है,क्योंकि यह 24 महीने में उनका पहला अपराध है. अगर गुरबाज ने अपना अपराध और आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा सुनाई गई सजा को मान लिया तो गुरबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। गुरबाज ने आउट होने के बाद अपना बल्ला सीमा रेखा और एक कुर्सी पर दे मारा था.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

Afghanistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 284 रन लगा दिए थे. इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने सबसे लंबी पारी खेली। वहीं, रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और शुरआत के ओवरों में ही विकेट गवा दिए. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे. इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 69 रनों से अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान टीम के लिए ऐतिहासिक समय

Afg Vs Eng

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह मैच बहुत ही खास रहा. अपने वर्ल्ड कप के अब तक के सफर में ये अफगानिस्तान टीम की दूसरी जीत थी. अफगानिस्तान इससे पहले वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हरा चुकी है. अफगानिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी भी टीम को हारने का दम रखती है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

"