ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक देश के क्रिकेट बोर्ड की लापरवाह गवर्नेंस को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। लंबे समय से चले आ रहे प्रशासनिक संकट और ओलंपिक में भागीदारी से जुड़े खतरे को देखते हुए आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर तय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो उस बोर्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया जा सकता है। दरअसल, बात उस देश की है जिसने हाल में एक बड़े टी20 टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी…
इस देश के क्रिकेट बोर्ड पर गिरी ICC की गाज
आने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने से एक बड़े टी20 टूर्नामेंट की सह-मेजबानी के बाद इस देश के क्रिकेट बोर्ड की भूमिका अहम हो गई है। लेकिन घरेलू स्तर पर शासन से जुड़ी गड़बड़ियों और मान्यता की शर्तों को पूरा न करने की वजह से अब इसके क्रिकेट भविष्य पर सवाल उठ गए हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (USA Cricket) की, ICC ने बोर्ड में लंबे समय से जारी गवर्नेंस (शासन) संकट पर कड़ा कदम उठाया है। यह संकट इतना गंभीर हो चुका है कि इससे देश की ओलंपिक भागीदारी तक खतरे में पड़ गई है।
2028 ओलंपिक को देखते हुए अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) के दबाव के बाद ICC ने छह चरणों वाला एक रोडमैप USA Cricket को भेजा है। अगर बोर्ड इसमें बताए गए सुधारों को लागू करने में असफल रहा तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें-मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में बड़ी सर्जरी, 23 वर्षीय खिलाड़ी को मिली प्लेइंग XI में एंट्री
ओलंपिक में भागीदारी भी संकट में, USOPC ने खींची लकीर
अमेरिका ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की सह-मेजबानी की थी और 2026 संस्करण के लिए क्वालीफाई भी किया है। साथ ही 2028 ओलंपिक में पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को भाग लेना है।
लेकिन USOPC ने साफ कर दिया है कि जब तक USA Cricket उसके गवर्नेंस मानकों को पूरा नहीं करता, तब तक उसे राष्ट्रीय खेल संस्था (NGB) की मान्यता नहीं दी जाएगी, जो ओलंपिक भागीदारी के लिए अनिवार्य है।
20 जुलाई को सिंगापुर में AGM, ICC ले सकता है बड़ा फैसला
आईसीसी इस संकट पर अंतिम फैसला लेने से पहले 20 जुलाई को सिंगापुर में अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करेगा। आईसीसी ने अपने ईमेल में लिखा है कि यह एक चरणबद्ध सुधार प्रक्रिया होगी, जिसका उद्देश्य USA Cricket को दोबारा मानकों के अनुरूप लाना है।
आईसीसी द्वारा सुझाए गए रोडमैप के पहले चरण में USA Cricket के मौजूदा स्वतंत्र निदेशकों को हटाया जाएगा और उनकी जगह तीन नए निदेशक नियुक्त किए जाएंगे। इनका चयन USOPC के साथ मिलकर किया जाएगा और नियुक्त निदेशकों में कम से कम एक महिला होनी अनिवार्य होगी।
इसके बाद वर्तमान बोर्ड इस्तीफा देगा, USA Cricket का संविधान संशोधित होगा और NGB मान्यता के लिए आवेदन किया जाएगा। अगर USA Cricket इन निर्देशों का पालन नहीं करता तो आईसीसी उसका सस्पेंशन तय मान रहा है।
यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड में RCB के स्टार्स को मिला मौका