Posted inक्रिकेट

ICC Women’s WC 2022: कल खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला, यहां उठा सकेंगे मैच का लुफ्त

Icc Women'S Wc 2022

ICC Women’s World Cup 2022: आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 4 मार्च से शुरू हो चुका है। लेकिन भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को बे-ओवल में करेगी। भारत और पाकिस्तान का मैच इस टूर्नामेंट का छठा मैच होगा, लेकिन ये दोनों टीमों का पहला मैच है।

पूरी तरह से तैयार है भारतीय टीम

मिताली राज

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, फैंस भी इस मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटिड है, और हो भी क्यों ने आखिर भारत और पाकिस्तान का जो मैच है, लेकिन अगर आप इस मैच का लुफ्त उठाना चाहते है, तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है।

कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

Icc Women'S Wc 2022: कल खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला, यहां उठा सकेंगे मैच का लुफ्त

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) टूर्नामेंट के चौथे मैच यानी पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटिड है। बता दें रविवार यानी 6 मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ माउंट माउंगानुई, बे-ओवल, न्यूजीलैंड में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का टॉस सुबह 6 बजे होगा। उसके बाद भारतीय टीम सुबह 6:30 बजे पाकिस्तान के खिलाफ मैच की शुरुआत करेगी। वहीं, बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हाटस्टार पर देखा जा सकेगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम

India Vs Pakistan
फाइल फोटो

ICC Women’s World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच पहला मैच कल यानी 6 मार्च को खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया बिलकुल तैयार है। बता दें भारतीय महिला टीम में  मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

भारतीय टीम का शेड्यूल

Icc Women'S Wc 2022: कल खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला, यहां उठा सकेंगे मैच का लुफ्त

बता दें कि भारत को 6 मार्च को जहां पाकिस्तान के खिलाफ पहला लीग मैच खेलना है तो वहीं 12 मार्च को वेस्टइंडीज जबकि 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद 19 मार्च को भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से जबकि 22 मार्च को बांग्लादेश और फिर 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट के नाकआउट मैच 30 मार्च से खेले जाएंगे जबकि 3 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा।