ICC Women’s World Cup 2022: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने इस अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की। जहां भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तो वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ी बेबस नजर आए। वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है मिताली राज (Mithali Raj) ने क्या कहा।
पाक पर मिली जीत के बाद कप्तान Mithali Raj का बयान
दरअसल आज भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में अभियान की शुरूआत की। इस मैच में टीम इंडिया ने 107 रनों से जीत अपने नाम दर्ज की। तो वहीं, इसी बीच मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान मितली राज (Mithali Raj) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी।
मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि हम मैच जरूर जीत गए हैं लेकिन हमें अभी बहुत कुछ है जिसपर काम करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”हम पहला मैच जीत गए हैं और इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी है लेकिन अभी बहुत चीजों पर काम करने की जरूरत है। मध्यक्रम में विकेट गिरने से टीम पर काफी दबाव पड़ता है। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर को रन बनाने होते हैं। जब आपके पास स्नेह, दीप्ति और पूजा जैसे ऑलराउंडर होते हैं, तो हम अपनी बल्लेबाजी लाइन को बढ़ाते हैं। ”
इन तीन खिलाड़ी का प्रदर्शन रहा कमाल
आइसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) के टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे। वहीं इस स्कोर को बनाने में सबसे बड़ा रोल तीन खिलाड़ियों का था। बता दें स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा का इस मैच में बड़ा योगदान रहा।
खासतौर पर पूजा और स्नेह ने निचले क्रम में जिस तरह की बल्लेबाजी की, जो की काफी ज्यादा ही तारीफ के लायक थी। उनकी बैटिंग देख फैस काफी खुश हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई। वहीं भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 52 रन, स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन जबकि पूजा वस्त्रकार ने 67 रन की पारी खेली। बल्कि अपना छठा विश्व कप खेल रही मिताली राज (Mithali Raj) 9 रन बनाकर आउट हो गई।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी बधाई
Brilliant win for #TeamIndia!
The partnership between Sneh & Pooja got us back in the game when we were 114/6. The best thing the two did was to rotate strike smartly & convert 2s into 3s & didn’t miss out on putting loose deliveries away.
Their mindset helped us win.#INDvPAK pic.twitter.com/BxDLU3yTa9
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2022
वहीं, इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी महिला टीम की इस जीत पर बधाई देते हुए एक ट्वीट शेयर किया। बता दें सचिन तेंदुलकर ने कहा- #TeamIndia की शानदार जीत… स्नेह और पूजा के बीच साझेदार ने हमें खेल में वापस ला दिया जब हम 114/6 के थे। दोनों ने सबसे अच्छी बात ये थी कि दोनों ने स्ट्राइक को चतुराई से घुमाया और 2s को 3s में बदला और ढीली डिलीवरी को दूर करने से नहीं चूके।