If This Brave Man Had Got A Place In The Champions Trophy, India Would Have Won In Any Case

Champions Trophy: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाया है। तो वही कई स्टार खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। जिसके बाद सिलेक्टिंग कमेटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसे अगर स्क्वाड में शामिल किया जाता तो भारतीय टीम ओर मजबूत नजर आती।

इस खिलाड़ी को मिलता मौका तो भारत की होती जीत

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दरअसल पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अजीत अगरकर की सेलेक्‍शन कमिटी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया के चयन में बड़ी गलती कर दी है। दरअसल भारतीय टीम के सेलेक्‍टर्स ने बीते दिनों इस इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें स्पिनर्स कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया। हालांकि दिग्गज कलाई स्पिनर चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुए नज़रअंदाज, तो इन 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अमेरिका टीम में हुए शामिल

लंबे समय से है टीम इंडिया से बाहर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बता दें, दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। उनके बाद उन्‍हें वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए नजरअंदाज किया गया था। अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया है। जिसके बाद अब हाल ही में भज्जी ने चहल को टीम में न चुने जाने पर सवाल उठाया और बताया कि चयनकर्ता स्पिन अटैक में विविधता लाने के लिए उन्हें टीम में कैसे चुन सकते थे,क्योंकि जडेजा और पटेल एक ही तरह के गेंदबाज हैं।

भज्जी ने आगे कहा कि संजू सैमसन टीम में नहीं हैं। युजवेंद्र चहल भी नहीं है। आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। आप विविधता के लिए एक लेग स्पिनर भी शामिल कर सकते थे। चहल एक शानदार गेंदबाज है। मुझे नहीं पता कि उन्‍होंने क्या गलत किया कि वह इस टीम में फिट नहीं बैठते।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

चहल ने अपने करियर में अब तक 72 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी के साथ 121 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। चहल को आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, मगर उन्‍हें पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठना पड़ा था। प्लेइंग इलेवन में उनके ऊपर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को तरजीह दी गई थी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का दूसरा वनडे कप्तान, ODI के साथ टेस्ट में है माहिर