If-All-The-Super-4-Matches-Of-Asia-Cup-2023-Are-Canceled-Due-To-Rain-Then-These-2-Teams-Will-Play-In-The-Final

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउन्ड के मुकाबलें खेले जा रहे है,टीम इंडिया अपना अगला मैच सुपर 4 राउन्ड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कोलंबो में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लीग स्टेज में श्रीलंका के कैंडी शहर में मुकाबला खेला था लेकिन बारिश के चलते मुकाबला पूरा नही हो पाया। मैच पूरा नही होने पर फैंस पूरी तरह से निराश हो गए थे, अब सुपर-4 में होने वाले सभी मुकाबलों में बारिश का सय बना हुआ है,ऐसे में अगर सारे मैच बारिश के चलते धूल गए तो फिर एशिया कप 2023 की फाइनल में कौन सी टीम खेलेगी ?यएह सवाल बना हुआ है।

सुपर-4 के मैचों में बारिश की भारी संभावना

अगर बारिश की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल हुआ रद्द, तो इस टीम के हाथों में थमा दी जाएगी ट्रॉफी 

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउन्ड में होने वाले सभी मुकाबलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। Weather.com के रिपोर्ट के मुताबिक 9 सितंबर से 17 सितंबर तक कोलंबो शहर में बारिश की संभावना है। ऐसे में एशिया कप 2023 के सभी बचे हुए मुकाबलें श्रीलंका के कोलंबो शहर में ही खेले जाने है। फैंस के मन में आवाल यह उठ रहा है की अगर एशिया कप 2023 के सभी मुकाबलें बारिश की भेंट चढ़ जाते है। इस स्थिति में एशिया कप 2023 का फाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा? इस सवाल का जवाब हम आपको आगे देने वाले है पर इससे पहले हम आपको बता दें सुपर-4 राउन्ड का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बंगल;आदेश के बीच खेल जा चुका है और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हरा दिया था।

यह भी पढ़े,,ब्रेकिंग- फैंस को लगा बड़ा झटका, बारिश की वजह से बदली गई IND vs PAK मैच की तारीख, अब इस दिन होगा मुकाबला 

यह 2 टीमें खेलेंगी एशिया कप 2023 का फाइनल

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउन्ड के बचे हुए सारे मुकाबलें बारिश की वजह से पूरे नही हो पाते है। इस स्थिति में फाइनल में कौन सी 2 टीमें भिड़ेंगी। आपको बता दें फिलहाल सुपर-4 में केवल एक ही मैच खेला गया है,जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) खेली थी। जिसमे पाकिस्तान ने जीत हासिल कर 2 अहम प्वाइंट प्राप्त किए थे। अगर सारे मैच धूल जाते है तो पाकिस्तान 4 अंकों के साथ ग्रुप को टॉप कर जाएगी और फाइनल में सीधे एंट्री हो जाएगी।

दूसरी तरफ टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम को 3 मैचों में 3 पॉइंट हासिल होंगे और बांग्लादेश को केवल 2 ही पॉइंट मिलेंगे। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। बची टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) जिसके प्वाइंट एक समान होंगे। इस स्थिति में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका टॉस करके फाइनल में खेलने का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़े,,एशिया कप के बीच फिक्सिंग के गंदा खेल का हुआ खुलासा, पुलिस ने फौरन इस दिग्गज खिलाड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल