चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हारने पर गौतम गंभीर की हो सकती है टीम इंडिया से विदाई, टी20 और टेस्ट के नए कोच होंगे ये 2 दिग्गज

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया था। गंभीर के हेड कोच बनते ही भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आपको बता दें, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम को 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना जिसके बाद अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच के पद से हटाने की मांग उठने लगी है।

Gautam Gambhir की होगी टीम इंडिया से छुट्टी!

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जिस उम्मीद के साथ टीम का हेड कोच बनाया गया था। वो उस उम्मीद में खरे नहीं उतरे है। उल्टा उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी ज्यादा निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अब हेड कोच सवालों के घेरे में आ गए है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गई है। अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। अगर इस अहम सीरीज में भारत को हार मिलती है तो फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम से विदाई तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इस शानदार बल्लेबाज ने शतक लगाकर जितवाए हैं सबसे ज्यादा मैच, लेकिन अब हो चुका है जीरो

ये दो दिग्गज होंगे नए कोच

Vvs Laxman
Vvs Laxman

भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद अहम मानी जा रही है। इस मेगा इवेंट में अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हेड कोच पद से छुट्टी हो सकती है। उनके बाद एनसीए के मुख्य तौर पर कार्यभार संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण अगले हेड कोच बनने के दावेदार हो सकते हैं। आपको बता दें, लक्ष्मण अंडर-19 टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा दूसरा नाम आशीष नेहरा का है, नेहरा भी आने वाले समय में टीम इंडिया के प्रमुख कोच बन सकते है। वह फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को इंग्लैंड टी-20-ODI सीरीज में मिला झटका, 4 बड़े खिलाड़ी बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच