If India Loses In World Cup 2023, Then Bcci Will Make These 3 Big Changes In Team India
If India loses in World Cup 2023, then BCCI will make these 3 big changes in Team India

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस बार क्रिकेट का यह महासंग्राम भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बतौर मेजबान भारत को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फैंस को भी उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम 2011 की तरह इस बार भी घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहेगी।

हालांकि, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के होते हुए रोहित एंड कंपनी के लिए यह सफर आसान नहीं होने वाला है। बहरहाल आज हमारे इस खास खास आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि अगर वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हार मिलती है, तो BCCI टीम इंडिया कौन से 3 बड़े बदलाव कर सकती है।

1.कप्तान बदलने का एक अच्छा मौका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पिछले साल विराट कोहली के द्वारा अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद चयनकर्ताओं ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया। उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली की तरह फैंस को आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा नहीं देखना पड़ेगा। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रूप में रोहित ने अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट को गवां दिया।

इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। अब अगर रोहित वनडे वर्ल्ड कप को जीतने में भी असफल रहते हैं, चयनकर्ताओं को आगे बढ़ते हुए रोहित शर्मा की स्थान पर दूसरे कप्तान की तलाश करनी होगी। इसके अलावा रोहित 36 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस देखते हुए उनका करियर अधिक लम्बा चलना संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

2.नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 गंवाने के बाद टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में चयनकर्ता 2007 टी20 वर्ल्ड कप की योजना को दोहराते हुए एक युवा स्क्वाड मैदान पर उतार सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें युवाओं को आजमाना भी होगा।

ऐसे में माना जा सकता है कि टीम के उन सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी जाएगी, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। भारत को वर्ल्ड कप के बाद पहली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेलनी है। ऐसे में बदलाव की झलकी इसी श्रृंखला के साथ देखने को मिल सकती है।

3.टीम की रणनीति में बदलाव हो सकता है

Rahul Dravid
Rahul Dravid

अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीतने में असफल रही है, तो टीम के साथ साथ टीम की रणनीति में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रणनीति बनाने वाले टीम मैनेजमेंट में भी बदलाव देखने को मिलने की संभावना है। पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में लगातार प्रयोग करने की परंपरा शुरू हुई है, जबकि सबसे सफल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा से बदलाव करने से बचने की कोशिश की है। शायद यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। मगर अब टीम में लगातार खिलाड़ियों के तबादले देखने को मिलते हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर नजर आता है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास