Jasprit Bumrah: टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ है। रोहित एंड कंपनी 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला को शुरू होने में अभी लगभग 35 दिन हैं। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में उनके स्थान पर एक युवा गेंदबाज को आजमाया जा सकता है। आइये जानते हैं कि कौन है वो गेंदबाज?
Jasprit Bumrah को मिलेगा ब्रेक
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्होंने पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग नहीं लिया। इसके बाद श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला से भी जस्सी को आराम दिया गया। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते नजर नहीं आएंगे। उनके स्थान पर बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज को आजमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 3 धुंरधर खिलाड़ी, जिनको IPL 2025 में नहीं मिलेगी जगह, कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास
इस गेंदबाज को मिलेगा मौका
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 प्रारूप में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं। हाल के समय में उन्हें वनडे प्रारूप खेलने का भी मौका मिला। यहां वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके, लेकिन ओवरऑल उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मौका नहीं मिला, तो उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के लिए मैदान पर उतार दिया जाएगा।
ऐसा रहा है करियर
25 साल के अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.38 की इकॉनमी और 18.76 की औसत से 83 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 5.06 की इकॉनमी और 24.08 की एवरेज से रन खर्च करते हुए 12 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट इससे काफी अलग होता है। ऐसे में देखना होगा कि बाएं हाथ का ये युवा तेज गेंदबाज टेस्ट प्रारूप में क्या कमाल दिखाता है।
यह भी पढ़ें : जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा भारतीय जर्सी पहनने का मौका