If This Indian Player'S Bat Does Not Work In Champions Trophy 2025, Gambhir Will Force Him To Retire

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज हो चुका है जहां भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है. इससे पहले देखा जाए तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के कप्तानी और उनके प्रदर्शन को लेकर जिस तरह के सवाल उठे, उसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई.

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा को अपने बल्ले से जवाब देना होगा. वरना रोहित शर्मा के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा और उनकी उम्र को देखते हुए आगे मैनेजमेंट भी उन्हे टीम में मौके नहीं देगी.

Champions Trophy 2025 के बाद लेगा संन्यास

Champions Trophy 2025

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 37 साल की हो चुके हैं और अभी से ही उनके फ्यूचर को लेकर काफी बातचीत हो रही है. भले ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शतक लगाकर अपने फार्म में वापसी की है लेकिन अभी भी उनके फार्म को लेकर चर्चा बरकरार है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी रोहित शर्मा फ्लॉप होते हैं तो उनके ऊपर वनडे क्रिकेट को छोड़ने का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को अपना फ्यूचर प्लान बीसीसीआई के सामना रखना पड़ेगा क्योंकि रोहित से मीटिंग में ये कह दिया गया था कि उन्हें यह फैसला लेना होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने फ्यूचर को किस तरह से देखते हैं क्योंकि मैनेजमेंट ने आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए काफी कुछ प्लान किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में होगी अग्नी परीक्षा

Champions Trophy 2025

आपको बता दे कि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही बीसीसीआई ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा का स्टैंड क्लियर होना चाहिए. साथ ही साथ वह टेस्ट में भी ट्रांसिशन का दौर शुरू करना चाहते हैं.

ऐसे में वह इन दोनों ही फॉर्मेट में स्थाई कप्तान विकल्प देख रहे हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के साथ रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी कई सवालों के जवाब मिलते नजर आएंगे.

Read Also: पाकिस्तान के टॉप गेंदबाज का बड़ा कबूलनामा, कोहली को नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे कड़ी चुनौती