If This Player Had Been The Captain Of The Champions Trophy, India Would Have Definitely Won

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपने रंग में वापसी आ गई है। टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंद दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर डाली है। आगामी मेगा इवेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आने वाले है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिनके हाथों अगर टीम इंडिया की कमान होते तो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हर हाल में भारत का होता। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

यह खिलाड़ी होता कप्तान तो हर हाल में भारत की होती जीत!

Shubhman Gill
Shubhman Gill

दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कड़ी आलोचना हो रही थी। खबरें आ रही थी कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को भारत का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। जिसमें मुख्य दावेदार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल थे। हालांकि अंत में रोहित के हाथों की टीम को कमान सौंप दी गई है।

लेकिन फैंस का मानना है कि गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है वे बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे है ऐसे में अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाती तो भारतीय टीम हर हाल में खिताब अपने नाम कर लेती।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं, इस गेंदबाज को गौतम गंभीर ने बताया ‘वर्ल्ड क्लास गेंदबाज’, खेल चुका हैं 103 मैच

जबरदस्त फॉर्म में ये खिलाड़ी

Shubhman Gill
Shubhman Gill

25 वर्षीय शुभमन गिल फिलहाल बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 86.33 के शानदार औसत से 259 रन बनाए, जिनमें दो फिफ्टी और एक शतक भी शामिल रहा। गिल निरंतर टीम को बढ़िया शुरुआत दिला रहे हैं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

गिल ना केवल बढ़िया औसत से रन बना रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते है।

पहले भी कर चुके है कप्तानी

Shubhman Gill
Shubhman Gill

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मैनेजमेंट धीरे धीरे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बना रही है। उन्हें टीम के कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें मैनेजमेंट द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। गिल टी20 में भारत के लिए कप्तानी कर चुके है। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 5 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 4 मेंं जीत हासिल हुई है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बाहर, यशस्वी-बुमराह की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!