Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने कई दफा अपनी टीम के लिए शानदार और तूफानी पारी खेली है. आज हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी यानि इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से न केवल अपनी टीम की लाज बचाई बल्कि विरोधी गेंदबाजों का सामना करते हुए खूब चौके- छक्के लगाए. वो अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब हुए. जब इफ्तिखार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाज को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किस तरह से इन्हें आउट किया जाए. शतकीय पारी खेलने के बाद भी इफ्तिखार अहमद नाबाद लौटे.
BPL: मात्र इतनी गेंद पर लगाया शतक
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान खेला गया था. इस मैच में फॉर्चून बरिसल के लिए बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद ने 45 गेंद में 100 रन की नाबद शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 9 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान इफ्तिखार का स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा.
सबसे अच्छी बात यह है कि फॉर्चून बरिसल के जब टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए तब छठे नंबर पर इफ्तिखार ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए यह तूफानी मैच विनिंग शतकीय पारी खेली, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी टीम को इस मुकाबले में जीत मिली.
67 रन से जीता बरिसल
इस मुकाबले की बात करें तो रंगपुर राइडर्स और फॉर्चून बरिसल के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला गया, जहां रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्चून बरिसल की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 238 रन का स्कोर बनाया.
इसके जवाब में रंगपुर राइडर्स पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. 20 ओवर के खेल में यह टीम 9 विकेट खोकर मात्र 171 रन बना पाई जिसका नतीजा यह हुआ कि 67 रन के बड़े अंतर से बरिसल की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया.
Read Also: KKR के कप्तान बनने के लिए 3 मजबूत दावेदार, शाहरुख खान नंबर-2 वाले को सौंप सकते हैं जिम्मेदारी