IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े नामों को खरीदार नहीं मिला। कुछ खिलाड़ियों की किस्मत ऐसी पलटी कि उन्हें आखिरी लम्हों तक किसी टीम ने पूछना भी ज़रूरी नहीं समझा। लेकिन क्रिकेट का असली खेल तो मैदान में होता है और कुछ सितारे वहीं अपना जवाब देते हैं। एक विदेशी ऑलराउंडर ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के अपने पहले ही मैच में ऐसी तबाही मचाई कि सभी हैरान रह गए।
IPL 2025 नहीं मिला खरीददार
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) की। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद होल्डर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने का फैसला किया।
11 अप्रैल को हुए लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुकाबले में उन्होंने गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान खींच लिया। होल्डर ने 4 ओवर में महज़ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी शानदार बॉलिंग के आगे लाहौर की टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जिस खिलाड़ी को कोई खरीदने को तैयार नहीं था, वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने पहले ही मैच में छा गया। उनके प्रदर्शन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा का क्लासिक कमबैक, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ठोका 231 रन का दोहरा शतक
बल्लेबाज़ी में भी दिखाया दम
गेंदबाज़ी के बाद जब बैटिंग का मौका आया, तो IPL 2025 अनदेखी किये गए होल्डर ने वहां भी कमाल कर दिया। इस्लामाबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाकर टीम को मज़बूती दी और जीत की ओर पहुंचाया। इस्लामाबाद ने 2 विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की।
शानदार प्रदर्शन का शानदार इनाम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नजरअंदाज किए जाने के बाद PSL के मैदान पर जेसन होल्डर ने करारा जवाब दिया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और ₹5 लाख का नकद इनाम भी मिला।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जिन फ्रेंचाइज़ी ने उन पर दांव नहीं खेला, अब वही उनके इस प्रदर्शन की चर्चा कर रही हैं। होल्डर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फॉर्म और टैलेंट को नज़रअंदाज करना आसान नहीं।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जेसन होल्डर का अनसोल्ड रहना कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए हैरानी भरा फैसला था। जिस खिलाड़ी ने बीते सीज़न में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस दी थी, उसे किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा।
यह भी पढ़ें-RCB-MI नहीं बल्कि इन 2 टीमों का IPL फाइनल में पहुंचना लगभग तय, एक से बढ़कर एक बल्लेबाज शामिल