‘मैंने श्रीसंत को बहुत कुटा’ शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की नहीं उतरी गर्मी, गेंदबाजों पर की ये टिप्पणी

पूरी दुनिया को पता है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कितने बेहतर हैं, वहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच कितना जज्बाती होता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी इसके बारे मे सब जानकारी है, यही कारण है मैदान पर भी दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भीड़ जाते हैं। लेकिन, भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर इतनी बार धूल चटाई है कि गिनती करना भी मुश्किल है। मगर इसक बावजूद भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगता है की वही बेहतर हैं। इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) का नया बयान है।

श्रीसंत की मैंने कुटाई की- नजीर

‘मैंने श्रीसंत को बहुत कुटा’ शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की नहीं उतरी गर्मी, गेंदबाजों पर की ये टिप्पणी

हाल ही में नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) ने कहा कि उनके लिए एस श्रीसंत को खेलना बहुत आसान था और 2007 के विश्व कप में उन्होंने श्रीसंत की बहुत कुटाई की थी। इसके साथ-साथ इमरान ने ये भी कहा कि महान दिग्गज स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन को खेलना भी उनके लिए बहुत आसान था।

इमरान ने कहा कि श्रीसंत की, 2007 विश्व कप में। जितना पेस के साथ बॉलर आएगा, वो मुझ को आसान लगता था और जो स्लो बॉलर थे, जिनको टुच्चे बॉलर कहते हैं उनकी गेंद तो आती ही नहीं थी, इसलिए मैं यह भी दुआ करता था ये बॉलर आएं ही ना। मगर जब भी फास्ट बॉलर आता था ना तो जितना तेज़ गेंद आता था तो मैं उतना ही बेहतर मैनेज करता था मगर जब धीमा बॉल आता था ना तो वो मेरे लिए बहुत ही मुसीबत सी बन जाती थी।

मुरलीधरन को लेकर कही ये बात

‘मैंने श्रीसंत को बहुत कुटा’ शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की नहीं उतरी गर्मी, गेंदबाजों पर की ये टिप्पणी

इमरान नजीर (Imran Nazir) ने इस दौरान श्रीलंका का दिग्गज स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन को लेकर भी कहा की उन्होंने उनकी भी धुलाई की है। दरअसल जब नादिर अली ने इमरान नजीर से पूछा कि ये मुरली भी पिटा है? तो इसके जवाब में नजीर ने कहा कि हां, हां क्यों नहीं। सबको आसानी से फेस किया है, मुझे कोई मुश्किल नहीं हुई। बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान इमरान नजीर (Imran Nazir) ने इन सवालों के जवाब देने के साथ-साथ कई हैरान करने वाले भी खुलासे किए जिनमें नजीर ने बताया कि उनको जहर भी दे दिया गया था और उनके मुश्किल समय में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ही उनकी मदद की थी।

ये देखिए वीडियो:-

https://www.facebook.com/watch/?v=231161886129579

 

इसे भी पढ़ें:-

NZ vs SL: श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार, कीवियों ने श्रृंखला में बनाई 1-0 की अजेय बढ़त

फिक्सिंग के आरोप में जेल की हवा खा चुके इस क्रिकेटर के टूर्नामेंट में खेलेंगे बाबर-शादाब, जीतने पर मिलेगी मोटी रकम