In 3 Pakistani Cricketers Ne Apni Biwi Ko Chod Ki Dusri Shaadi
In 3 pakistani Cricketers ne apni biwi ko chod ki dusri shaadi

Pakistani Cricketers: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों (Pakistani Cricketers) की शादियां विवादों में रही हैं।

खासकर तब जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी या तीसरी शादी रचाई। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

प्यार में धोखेबाज निकले ये 3 Pakistani Cricketers

Pakistani Cricketers
Pakistani Cricketers

1. शोएब मलिक

पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर (Pakistani Cricketers) शोएब मलिक ने 2002 में हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी से निकाह किया था। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। बाद में विवाद गहराया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में शादी कर ली। उनकी दूसरी शादी भी अक्सर विवादों और तलाक की खबरों के कारण सुर्खियों में रहती है।

यह भी पढ़ें: अब बचना मुश्किल! Asia Cup Trophy के लिए BCCI ने लीगल चाल चली, नकवी की बढ़ी टेंशन

2. इमरान खान

पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani Cricketers) का निजी जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ ही सालों में टूट गया। इसके बाद इमरान ने पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की, जो सिर्फ कुछ महीनों में ही खत्म हो गई। इमरान ने इसके बाद बुशरा बीबी से तीसरी शादी रचाई। लगातार असफल रिश्तों के चलते उनका नाम अक्सर विवादों में बना रहा।

3. वसीम अकरम

स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम (Pakistani Cricketers) की पहली पत्नी हुमायूं का 2009 में निधन हो गया। इसके बाद उनका नाम कई महिलाओं से जुड़ा और चर्चा का विषय बना रहा। अंततः वसीम अकरम ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया की शनिएरा थॉम्पसन से दूसरी शादी कर ली। हालांकि अकरम की स्थिति थोड़ी अलग रही, लेकिन आलोचक मानते हैं कि उनके निजी रिश्ते भी हमेशा मीडिया की नजरों में बने रहे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स (Pakistani Cricketers) का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रहा है। शोएब मलिक, इमरान खान और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों ने मैदान पर जितनी कामयाबी पाई, उतना ही उनका वैवाहिक जीवन विवादों से घिरा रहा। अक्सर कहा जाता है कि शोहरत के साथ रिश्तों को संभालना मुश्किल हो जाता है और इन खिलाड़ियों की जिंदगी इसकी एक बड़ी मिसाल है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… 40 ओवर का मैच हुआ 5 बॉल पर खत्म, हारने वाली टीम हुई मात्र 10 रन पर OUT

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...