In Ipl 2025, 2 Players Of Srh Team Became Enemies Of Kavya Maran
In IPL 2025, 2 players of SRH team became enemies of Kavya Maran

IPL 2025: : सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने इस सीजन आईपीएल 2025  (IPL 2025) के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के साथ अपनी टीम में शामिल किया. इन खिलाड़ियों से उम्मीद थी कि वह टीम के लिए हर मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे. पहले मैच में इन्होंने कमाल दिखाया भी लेकिन इसके बाद से इन खिलाड़ियों की टाय- टाय फिश हो गई और नतीजा यह है कि इस वक्त टीम प्लेऑफ से काफी दूर होती नजर आ रही है.

इस वक्त टीम के परफॉर्मेंस को देखकर काव्या मारन (Kavya Maran) काफी ज्यादा चिंतित है, क्योंकि उन्होंने जिन खिलाड़ियों को मोटी रकम के साथ टीम में शानदार प्रदर्शन के लिए शामिल किया था, उन्हीं खिलाड़ियों ने उन्हें सबसे ज्यादा धोखा देने का काम किया है जो हर मैच में लगातार फ्लॉप चल रहे है.

1.ट्रेविस हेड

Kavya Maran

ट्रेविस हेड जिस तरह के घातक बल्लेबाज माने जाते हैं, उसे देखते हुए उन्हें 14 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया लेकिन पहले मैच को छोड़कर इस खिलाड़ी का बल्ला हर मैच में खामोश रहा जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक पांच मैंचो में वह केवल 148 रन ही बना पाए हैं, जिनके खराब परफॉर्मेंस ने अब काव्या मारन की चिंता बढ़ा दी है.

सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी ओपनिंग बल्लेबाजी रही है जहां ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज भी सहम जाते हैं लेकिन अब यह दोनों ही खिलाड़ी लगातार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना फ्लॉप शो दिखा रहे हैं.

2.अभिषेक शर्मा

Kavya Maran

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा जिन्होंने पिछले सीजन 16 मैंचो में 484 रन बनाने का काम किया था, उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ कई धमाकेदार पारी खेली. यही वजह है कि आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6.50 करोड़ से 14 करोड रुपए तक बढ़ोतरी के साथ रिटेन किया लेकिन उन्होंने टीम की उम्मीद पर बुरी तरह पानी फेर दिया. पांच मैंचो में इस खिलाड़ी ने अभी तक 10.20 की खराब औसत से केवल 51 रन ही बनाए हैं.

पिछली चार पारियों में वह केवल 27 रन बना सके हैं जो इस वक्त बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ओपनिंग में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की नाकामी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ रहा है. यही वजह है की काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इन खिलाड़ियों को रिटेन कर पछता रही है.

Read Also: IPL 2025: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन CSK-RCB और MI में हैं शामिल