सच्चे प्यार की तलाश में महिला ने की 10 बार शादी, कहा अभी नहीं मानूंगी हार

कहते है बड़े नसीब वाले होते है वे लोग जिन्हे जीवन में परफैक्ट मैच मिलता है वरना कभी कभी तो लोग चाहे कितनी भी शादीया कर ले लेकिन परफैक्ट मैच नही मिल पाता है। कहते हैं ना कि जीवन में इंसान आए तो सही आए वरना ना आए। एक महिला ने इसी का बेस्ट उदाहरण दिया है। उन्होंने 10 बार शादी की लेकिन उन्हें आज तक कोई परफैक्ट मैच नहीं मिला।

मामला अमेरिका का है

सच्चे प्यार की तलाश में महिला ने की 10 बार शादी, कहा अभी नहीं मानूंगी हार

आपको बता दें कि अमेरिका की रहने वाली इस महिला का नाम Cassey है। उन्होंने 10 बार शादी की। उनकी सबसे लंबी शादी 8 साल तक चली। उनकी सबसे छोटी शादी 6 महीने की ही रही। फिलहाल भी वो जल्द ही अपने 10वें रिलेशन से भी अलग होने वाली हैं। 56 साल की Cassey एक चैट शो का हिस्सा बनी जिसमें वो रिलेशनशिप को लेकर एडवाइस दे रही थीं।

हंसना और रोना दोनों ही आता है

सच्चे प्यार की तलाश में महिला ने की 10 बार शादी, कहा अभी नहीं मानूंगी हार

इस इंटरव्यू में शख्स ने पूछा कि जब आप ये कहती हैं कि आपने 10 बार शादी की तो उस बात में एक गर्व भी होता है। लेकिन क्या कभी आपको इस बात पर हंसी आई? तो Cassey ने बताया कि कभीकभी तो वो खुद को ऐसे प्वाइंट पर पाती हैं जहां उन्हें हंसी और रोना दोनों ही आता है।

अब बस और नहीं हो पाएगा

सच्चे प्यार की तलाश में महिला ने की 10 बार शादी, कहा अभी नहीं मानूंगी हार

 

वो कहती हैं कि जब मैं शादीशुदा जिंदगी जी रही होती हूं और मुझे लगता है कि अब बस और नहीं हो पाएगा। तो मैं कहती हूं कि बस हम तलाक ले रहे हैं। वो कहती हैं, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी शादियां करती हूं। पर मैं जब तक ट्राय करती रहूंगी जब तक मुझे मोहब्बत करने वाला शख्स नहीं मिलता।’

वैसे आपको बता दें कि अमेरिका जैसे मुल्क में ये बातें आम हैं। पर वैसे हक तो सभी को होना चाहिए ना अपने लिए परफैक्ट मैच तक पहुंचने का। राइट शख्स को ही लाइफ में जगह देनी चाहिए। ऐसे मामले में कभी कोई कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। क्योकि रिश्ते ही हमारे जीवन में सुख और दुख दोनो के कारण होते हैं, इसलिए गलत इंसान को कभी अपने लाईफ जगह नहीं देनी चाहिए।