In Syed Mushtaq Ali Trophy, India Got A Player More Dangerous Than Hardik Pandya

Syed Mushtaq Ali Trophy: इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे है। जिसके लिए बड़ौदा, मुंबई, मध्य प्रदेश और दिल्ली की टीम ने क्वालीफाई किया है। इन चारों टीमों ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट को हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर मिल गया है।

जिसमें सूर्या जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी और बुमराह जैसी गेंदबाजी का जादू देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिला पांड्या से खतरनाक खिलाड़ी

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो मुंबई से घरेलू क्रिकेट (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेलने वाले सूर्यांश हेगड़े है। आपको बता दें, हेगडे को घरेलू क्रिकेट में न सिर्फ लंबे- लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है बल्कि सूर्यांश हेगड़े गेंदबाजी से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में सफल साबित होते है। जिस कारण से भारतीय क्रिकेट में उन्हें हार्दिक पांड्या के फ्यूचर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 2 टेस्ट की 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, हर्षित समेत 5 फ्लॉप खिलाड़ी हुए स्क्वाड से बाहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐसा रहा प्रदर्शन

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में इस सीजन में मुंबई के लिए अब तक 21 वर्षीय ऑलराउंडर सूर्यांश हेगड़े ने 8 मुकाबले खेले है। इन 8 मुकाबलो में हेगड़े ने 250 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के साथ- साथ टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 मुकाबले में 7 विकेट भी झटके है। जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई अगर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के इस संस्करण को जीतने में सफल रहती है तो सूर्यांश हेगड़े का उसमें बड़ा रोल होगा।

सेमीफाइनल में मुंबई की शानदार जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

मुंबई ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपना सेमीफाइनल मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ खेला था। बड़ौदा के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे के 98 रनों की पारी की मदद से टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भी सूर्यांश हेगड़े ने 1 गेंद पर 6 रन बनाने के साथ- साथ गेंदबाजी में कराए 2 ओवर में 5.5 की इकॉनमी से रन देते हुए 1 विकेट भी झटका।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर के बीच अचानक ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, BCCI ने रातों-रात वापस भारत बुलाया