Syed Mushtaq Ali Trophy: इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में भारत का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। दूसरी तरफ भारत में घरेलू क्रिकेट भी पूरे जोरो शोरों से जारी है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में आए दिन कोई युवा खिलाड़ी अपने कमाल दिखा रहा।
हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। इनमे एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे भारत का शोएब अख्तर कहा जाता है। एक समय पर इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया का भविष्य कहा जाता था, लेकिन इसका हालिया प्रदर्शन देख लगता नहीं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोबारा इन्हे टीम इंडिया में शामिल करेंगे।
Syed Mushtaq Ali Trophy में हुई इस गेंदबाज की कुटाई

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का कारवां पूरे जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने के महज तीन दिन के अंदर ही कई सारे रोमांचक मुकाबले और बेहतरीन इंडिविजुअल प्रदर्शन देखने को मिल गए हैं। हालांकि, इसी दौरान कुछ खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन भी दिखाया है। निराश करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक।
एक समय पर उमरान मलिक भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी माना जा रहा था। उन्होंने आईपीएल में अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से विश्वस्तरीय बल्लेबाजों की परीक्षा ली। मगर समय के साथ अच्छा होने के बजाय उनकी गेंदबाजी से धार समाप्त होने लगी है। वे सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में ही जमकर रन लुटा रहे हैं। ऐसे में उनके इंटरनेशनल करियर के बारे सोचना काफी कठिन है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का
11.50 की इकॉनमी रेट से लुटाए रन

गुरुवार को हरियाणा और जम्मू – कश्मीर के बीच सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के ग्रुप ए का मैच खेला गया, जिसे हरियाणा ने 73 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। जम्मू – कश्मीर की इस हार में उमरान मलिक का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन खर्च किए। 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11.50 की इकॉनमी से 46 रन लुटा डाले और सिर्फ एक विकेट हासिल किया।
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का जम्मे और कश्मीर के बल्लेबाज झेल नहीं सके और 17.3 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हो गए। इस तरह हरियाणा ने यह मुकाबला 73 रन से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का